वैशाली, 14 अगस्त . केंद्र सरकार गरीबों और किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं में प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम किसान सम्मान योजना भी शामिल हैं. इस योजना का लाभ लेकर बिहार में वैशाली के लोगों के जीवन में बदलाव आ गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी जयकिशुन ठाकुर ने अपना पक्का घर बना लिया. वहीं, पीएम किसान योजना के लाभार्थी रणधीर कुमार आधुनिक खेती कर रहे हैं.
वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशियारी पंचायत के राघवपुर क्षेत्र के वार्ड-2 के निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक जयकिशुन ठाकुर ने बताया कि मैं कच्चे मकान में रहता था. बारिश के मौसम में पानी टपकता था. कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. परिवार के लोगों को उस कच्चे मकान में बहुत मुश्किलें होती थी. बच्चों को भी परेशानी होती थी. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से अब बहुत ही सहूलियत हो रही है. अब समस्या का समाधान हो चुका है.
जयकिशुन ठाकुर ने पक्के मकान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है.
वहीं, पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले बिदुपुर थाना क्षेत्र के रणधीर कुमार ने इस योजना की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र की बहुत ही अच्छी पहल है. इस योजना से समय-समय पर खेती-बाड़ी में मदद मिलती है. इसको लेकर हम जैसे किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हैं. समय-समय पर किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए आ जाती है. इससे खेती करने में काफी सहूलियत होती है.
उन्होंने बताया कि पहले काफी परेशानी होती थी. हाथ में रुपए नहीं होने के कारण खेती-बाड़ी नहीं कर पाते थे. अब खेती अच्छे तरीके से कर रहे हैं. पहले किसान समय पर फसलों को खाद और पानी नहीं दे पाते थे. अब हर तीन महीने में दो हजार रुपए खाते में आ जाने से आर्थिक रूप से मजबूती मिल जाती है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
US Lobbying Expense: नाजुक आर्थिक स्थिति में भी पाकिस्तान ने भारत को यहां दे दी मात, क्या इसलिए जीत लिया ट्रंप का दिल?
मकबरा मंदिर विवाद: फतेहपुर में जन्माष्टमी को लेकर कर्फ्यू जैसे हालात,प्रशासन अलर्ट, हजारों की आबादी परेशान
झूठे शिक्षा क्रांति और विकास के दावे रोज खुल रहे हैं : मंत्री आशीष सूद
बिहार में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर बोला- ट्रेन में होगा बड़ा बम धमाका