भागलपुर, 4 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की तरफ से शुरू की गई Chief Minister सात निश्चय योजना के अंतर्गत Chief Minister निश्चय सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को भी दिया जाएगा.
बिहार Government की इस योजना की शुरुआत के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में दिखाया गया. इस अवसर पर भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, जिला प्रबंधक डीआरसीसी भागलपुर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि बिहार Government की तरफ से चलाए जा रहे Chief Minister सात निश्चय कार्यक्रम के तहत Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अब स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य) उत्तीर्ण युवाओं को भी योजना में शामिल कर लिया गया है.
यह योजना बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है. योजना के अंतर्गत 20-25 वर्ष की उम्र वाले उन युवक-युवतियों को शामिल किया गया है जो स्नातक हैं और बेरोजगार हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिल सकेगा जो या तो पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी Governmentी या गैर-Governmentी नौकरी में हैं.
योजना के तहत लाभार्थियों को स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो सालों तक प्रति माह 1,000 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही बिहार श्रम संसाधन विभाग की तरफ से उनको नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि राज्य Government का लक्ष्य हर साल लगभग 5 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाना है. इस योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपए सालाना का खर्च अनुमानित है. डीआरसीसी के अधिकारी ने बताया कि यह योजना दो अक्टूबर 2016 से लागू है.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी, भारत ने बनाए 50 ओवर में 247 रन
Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 248 रनों का लक्ष्य, एक भी खिलाड़ी नहीं जड़ पाई पचास
'आई लव मोहम्मद' कहना कोई गुनाह नहीं, हर मुसलमान का हक: एसटी हसन
विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप : चीन के वांग हाओ ने पुरुषों के 60 किग्रा स्नैच और कुल में स्वर्ण पदक जीता
पत्नी ने प्रेमिका बन पति को फंसाया` प्रेम जाल में, फिर डेट पर बुलाकर सहेलियों संग कर दी पिटाई