Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर : दुल इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अभियान जारी

Send Push

किश्तवाड़, 10 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दुल इलाके में Sunday सुबह भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है.

भारतीय सेना के वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों के अभियान की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान सतर्क भारतीय सेना के जवानों का 10 अगस्त 2025 की सुबह किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकवादियों के साथ सामना हुआ, जिसके बाद गोलीबारी हुई. अभियान अभी भी जारी है.”

बता दें कि घाटी में भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है. इससे पहले Friday देर रात को कुलगाम जिले के अखल देवसर वन क्षेत्र में चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान अपने 10वें दिन प्रवेश कर गया. इसमें एक स्थानीय नागरिक मारा गया है. इस अभियान में सेना के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सेना के एक प्रवक्ता ने Saturday को कहा, “दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी Friday को रात भर जारी रही, जिसमें दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए.”

Friday देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए थे. इनमें से दो की मौत हो गई. दोनों सैनिकों की पहचान 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कांस्टेबल हरमिंदर सिंह और लांस नायक प्रीतपाल सिंह के रूप में हुई है.

चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “चिनार कोर अपने वीर सैनिकों, लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देता है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण दिए. उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा. भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोकग्रस्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है.”

एससीएच/एएस

The post जम्मू-कश्मीर : दुल इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अभियान जारी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now