Ahmedabad, 6 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि भारत आज विश्व राजनीति में उस मुकाम पर पहुंच चुका है, जहां कोई भी देश भारत को अनदेखा नहीं कर सकता. चाहे वह अमेरिका हो, ब्रिटेन हो, रूस हो या चीन, भारत हर वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका निभा रहा है.
रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध दो देशों के बीच का मामला है, न कि व्यक्तियों का. देशों के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं, लेकिन भारत हमेशा एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह व्यवहार करता है. भारत न केवल वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है, बल्कि देश के भीतर भी विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बिहार के लोगों के अपमान का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने केरल कांग्रेस के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार का बार-बार अपमान करना कोई गलती नहीं, बल्कि कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. बिहार के लोगों को टॉयलेट क्लीनर कहना और उनके डीएनए पर सवाल उठाना बार-बार की गलती नहीं हो सकती. यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता इसे देख रही है और वह कांग्रेस को इसके लिए माफ नहीं करेगी. यह अपमान न केवल बिहार की जनता, बल्कि पूरे देश के लिए अस्वीकार्य है.
जीएसटी सुधारों पर बोलते हुए रोहन गुप्ता ने केंद्र सरकार की पीठ थपथपाई. उन्होंने इसे मध्यम वर्ग और आम आदमी के लिए बड़ा तोहफा करार दिया.
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. जीएसटी सुधार से मध्यम वर्ग को बड़े पैमाने पर लाभ होगा. यह सरकार की जन-केंद्रित नीतियों का प्रतीक है. सरकार हमेशा आम आदमी के हितों को प्राथमिकता देती है.
बिहार के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बड़ी जीत होगी. विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वे केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. विपक्ष का रवैया जनता के सामने स्पष्ट है. बिहार की जनता उन्हें उनकी सही जगह दिखाएगी.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम
पूजा हेगड़े बर्थडे स्पेशल : विज्ञापन से मिला हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हैं टॉप एक्ट्रेस
पेंशन सखी योजना: महिलाओं के लिए सरकार का धमाकेदार तोहफा, होगी मोटी कमाई!