New Delhi, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनने जा रही है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता निश्चित रूप से जानती है कि उनके हित में क्या है. पिछले 15-20 वर्षों में उन्होंने राज्य में उल्लेखनीय प्रगति देखी है. वे जानते हैं कि बिहार का विकास केवल Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व, Chief Minister नीतीश कुमार की Government और एनडीए के मार्गदर्शन में ही संभव है.
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि एनडीए यहां पूर्ण बहुमत की Government बनाएगी और पिछली बार से ज्यादा सीटें हासिल करेगी.
दिल्ली की Chief Minister ने बिहार चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की.
रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया, “बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सभी सम्माननीय मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लें. आपका एक-एक वोट विकसित बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में अमूल्य योगदान देगा. घर से निकलें, मतदान करें और अपने परिवार व मित्रों को भी इस लोकतांत्रिक दायित्व के लिए प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान.”
इससे पहले Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सेना पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने उन्हें आड़े हाथों लिया.
रेखा गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी देश का अपमान करते हैं, विदेशों में जाकर India की बुराई करते हैं, सेना पर सवाल उठाते हैं, India माता और सेना का अपमान करते हैं तथा प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तालाब भरकर पानी की जरूरत नहीं, चुल्लू भर पानी ही काफी है.
दिल्ली की सीएम ने दावा किया कि इस बार जनता उन्हें करारा जवाब देकर बिहार में एनडीए की Government बनाएगी.
रेखा गुप्ता ने Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी की सराहना करते हुए कहा कि जब वर्षों तक देश की बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर थीं, तब कोई ‘लालटेन वाला नेता’ नहीं आया था. पीएम मोदी ने पूरे देश की बहनों के बारे में हितकारी कदम उठाए.
–
एमएस/वीसी
You may also like

इंजन निकालो, बैटरी लगाओ... 90 मिनट पुरानी पेट्रोल कार को EV में कराएं कन्वर्ट

MP Voter List Download: 'SIR' के बीच मध्य प्रदेश में कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

'आप ऐसा सवाल क्यों पूछेंगे?': जब जावेल मैगी ने दिया करारा जवाब और दिलाई हॉक्स को धमाकेदार जीत

मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री रैकेट पर ED का बड़ा एक्शन, यूपी, हरियाणा, दिल्ली के 16 ठिकानों पर छापेमारी

Tim David का वायरल सेलिब्रेशन देखा क्या? बाउंड्री पर Surya का करिश्माई कैच पकड़कर ऐसे लिए मज़े; देखें VIDEO




