New Delhi, 31 अक्टूबर . राज्यसभा सांसद और सोशल एक्टिविस्ट स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने केजरीवाल पर Governmentी संसाधनों के दुरुपयोग और विलासिता भरे जीवन का आरोप लगाया.
स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है.”
उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में Chief Minister कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार Governmentी कोठी अब अरविंद केजरीवाल को मिल चुकी है.
मालीवाल ने आगे कहा कि केजरीवाल अब Governmentी हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ” वे अंबाला के लिए घर के सामने से Governmentी हेलीकॉप्टर में बैठे, फिर अंबाला से पंजाब Government का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से Gujarat ले गया.”
उन्होंने कहा कि पूरी पंजाब Government एक आदमी की सेवा में लगी है.
मालीवाल के इस बयान के बाद social media पर जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब आम लोगों से दूर हो चुकी है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे Political हमला बताते हुए कहा कि केजरीवाल विरोध के नाम पर पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली में शीश महल विवाद उस समय चर्चा में आया था जब अरविंद केजरीवाल के Governmentी आवास के रेनोवेशन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने का मामला सामने आया था. उस समय विपक्ष ने इसे लेकर केजरीवाल Government पर तीखा प्रहार किया था. अब पंजाब में इसी तरह की सुविधाओं के उपयोग को लेकर फिर से यह मुद्दा गर्म हो गया है.
हालांकि, अब तक पंजाब Government या आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
 - कौन थे रामदरश मिश्र? गोरखपुर में जन्म, BHU से शिक्षा, गुजरात-दिल्ली में कार्य, आचार्य द्विवेदी के थे शिष्य
 - India China Cooperation: चीन बनाना चाहता है भारत के साथ जोड़ी... खुलकर कह दी ऐसी बात कि यकीन करना मुश्किल
 - बिहार चुनाव: RJD और रालोजपा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, शनिवार को होगी सुनवाई
 - संदिग्ध हालत में मिला युवक , इलाज के दौरान मौत...
 - फतेहपुर: पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली, ट्रक ड्राइवरों को करते थे टारगेट





