नई दिल्ली, 2 जुलाई . केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे और जयपुर को जोड़ने वाला 66.9 किलोमीटर लंबा, 4-लेन वाला ग्रीनफील्ड बांदीकुई स्पर बनकर तैयार हो गया है. यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी है.
उनके मुताबिक, इस परियोजना पर 2,016 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह नया स्पर दिल्ली और जयपुर के बीच सीधी और नियंत्रित कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे यात्रियों को अब लंबी और ईंधन खर्च करने वाली यात्राओं से छुटकारा मिलेगा.
नितिन गडकरी के अनुसार, इस नए स्पर से दिल्ली-जयपुर के बीच यात्रा का समय 3 घंटे 45 मिनट से घटकर केवल 3 घंटे रह जाएगा. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48 और एनएच-21) पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी.
नितिन गडकरी के मुताबिक, यह परियोजना क्षेत्र में गतिशीलता को बेहतर बनाएगी और सड़क यात्रा को और सुगम करेगी. इस स्पर के बनने से जयपुर के पर्यटन स्थलों, जैसे आमेर किला और जंतर मंतर, तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस परियोजना से लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी, वाहनों की टूट-फूट कम होगी और स्थानीय किसानों, खासकर फल-सब्जी उत्पादकों को दिल्ली के बड़े बाजार तक आसानी से पहुंचने का मौका मिलेगा. इससे उनकी आय बढ़ेगी और नए व्यापारिक अवसर खुलेंगे. यह परियोजना सरकार की बुनियादी ढांचा विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
उन्होंने इसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान देगा. इस स्पर के पूरा होने से दिल्ली-जयपुर मार्ग पर यात्रा अब और भी तेज, सुरक्षित और किफायती होगी.
–
एसएचके/जीकेटी
The post दिल्ली-जयपुर के बीच नया ग्रीनफील्ड स्पर तैयार, यात्रा समय में कटौती : नितिन गडकरी first appeared on indias news.
You may also like
IND vs ENG: भारत की पहली पारी में 587 रन के बाद ब्रूक और स्मिथ की साझेदारी से इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहले सत्र में की वापसी
इंद्रधनुष का रहस्य: क्या है इसके पीछे का विज्ञान?
बिजली की नहीं बिल की मार! जयपुर डिस्कॉम की उधारी पॉलिसी से बढ़ रहा उपभोक्ताओं का बोझ, 600 रुपये तक ज्यादा देना पड़ रहा बिल
यूपी में निवेश की बड़ी पहल, 'चाइना+1' रणनीति से उत्तर प्रदेश बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब
प्रसूता को पीठ पर लादकर पार कराई नदी, 1.5 KM दूर पहुंचाया अस्पताल, भीषण बारिश में महिला ने दिखाया गजब जज्बा