New Delhi, 4 सितंबर . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐतिहासिक जीएसटी सुधार को लेकर सरकार के फैसले की प्रशंसा की है. जेपी नड्डा ने इसे ‘स्वस्थ भारत’ के लिए असल ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी’ बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Prime Minister Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में ऐतिहासिक जीएसटी सुधार सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम है. जरूरी दवाएं और उपकरण पर 5 प्रतिशत से शून्य जीएसटी होगा. जीएसटी-मुक्त स्वास्थ्य और जीवन बीमा होगा. डायबिटिक फूड्स भी सस्ते होंगे.”
Haryana के मंत्री अनिल विज ने जीएसटी पर फैसले के बाद Prime Minister Narendra Modi को ‘ग्रेट’ कहा. अनिल विज ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “जीएसटी की दरों में बदलाव से आर्थिक विकास, निवेश और मांग बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गति आएगी. Narendra Modi इज ग्रेट.”
जीएसटी में आम जनता को राहत मिलने पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह अच्छा फैसला है. इससे आम जनता को राहत मिलेगी. रोजमर्रा की जो चीजें हैं, उनके दाम घटेंगे. यह केंद्र सरकार की अच्छी घोषणा है.
बता दें कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में Wednesday को बड़ा फैसला हुआ. इसके तहत, जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत या 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. खाद्य पदार्थ नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन और घी, ये सभी 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में हैं.
28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी में एयर कंडीशनिंग मशीनें, टीवी, डिशवॉशिंग मशीनें, छोटी कारें और मोटरसाइकिलें शामिल हैं. 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर शून्य हो गया है.
–
डीसीएच/
You may also like
चीते की तरह कूदे शुभमन गिल... लपका पूरी सीरीज का सबसे आसाधरण कैच, स्टेडियम में सन्न रह गए फैंस
शालेव की खुदकुशी ने हमास-इजरायल युद्ध के अनदेखे स्याह पन्ने को उजागर किया, ये एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है जिसकी कोई सीमा नहीं
सूर्यगढ़ा विधानसभा : जहां कभी नहीं जीती जदयू, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत, इस बार कौन मारेगा बाजी
10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं` इस एक जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल
इस दिवाली कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेस्ट? देखें 2025 की टॉप-5 स्मार्टफोन लिस्ट