अगली ख़बर
Newszop

'सहर होने को है' के साथ माही विज की शानदार वापसी, पति जय भानुशाली ने शेयर किया फर्स्ट लुक

Send Push

Mumbai , 30 अक्टूबर . लंबे अंतराल के बाद Actress माही विज छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल ‘सहर होने को है’ से वापसी कर रही हैं. सीरियल की पहली झलक सामने आई है, जिसे Actress के पति और Actor जय भानुशाली ने शेयर किया है.

माही विज ने मां बनने के बाद परिवार को समय देने के लिए अभिनय से ब्रेक लिया था. अब वह बच्चों की परवरिश के साथ करियर को फिर से संवारने को तैयार हैं. उनकी वापसी से प्रशंसकों में भी खुशी देखने को मिल रही है. सीरियल की पहली झलक को Actor-होस्ट जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “माही, तुम्हारा सीरियल देखने का बेसब्री से इंतजार है. तुमसे ढेर सारी उम्मीदें हैं, और तुम कमाल का काम करती दिख रही हो.”

यह सीरियल कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में हुई है. सीरियल में माही विज के साथ ऋषिता कोठारी और पार्थ समथान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यह सीरियल परिवार, रिश्तों और जीवन की नई शुरुआत की थीम पर आधारित है. माही का किरदार मजबूत, संवेदनशील और प्रेरणादायक होगा, जो महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों और सपनों के बीच संतुलन सिखाएगा.

Actress माही और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी, जिसके बाद 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी, को फॉस्टर पैरेंट बनकर अपनाया था. वहीं, 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया.

बता दें, पिछले कई दिनों से माही और जय के तलाक की अफवाहें सुर्खियों में थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा तक किया गया था कि दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

दरअसल, कई समय से माही और जय बच्चों के साथ अलग-अलग दिखते थे, जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों अब अलग ही होने वाले हैं. वहीं, social media पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी कि दोनों अब तलाक लेने वाले हैं, जिस पर रिएक्ट करते हुए Actress ने कमेंट करते हुए लिखा, “झूठी खबरें न फैलाएं, नहीं तो मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दूंगी.”

एनएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें