रांची/ पलामू, 4 जुलाई . झारखंड के पलामू में एनएच 39 पर फोरलेन रोड कन्स्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने हमला किया है. उन्होंने साइट पर कई राउंड फायरिंग की है. एक मजदूर पीठ में गोली लगने से घायल हुआ है. घायल का नाम विक्रम सिंह है और पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत रजडेरवा गांव का निवासी है. उसे इलाज के लिए पलामू में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.
बताया गया कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधी पलामू के सदर थानाक्षेत्र के सिंगरा स्थित कन्स्ट्रक्शन कैंप के पास सुबह 5:30 बजे पहुंचे और टेंट में सो रहे मजदूरों को लक्ष्य कर फायरिंग की. फायरिंग की आवाज से कैंप में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. घटना की सूचना पाकर कंपनी के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है.
यह माना जा रहा है कि यह वारदात रंगदारी की मांग को लेकर अंजाम दी गई है. वारदात के पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ है या फिर किसी उग्रवादी संगठन का, यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
दरअसल, झारखंड में सड़क एवं रेलवे के कन्स्ट्रक्शन साइट और कोल परियोजनाओं में काम करने वाली कंपनियां उग्रवादियों और आपराधिक गिरोहों की सॉफ्ट टारगेट बनी हुई हैं. पिछले तीन वर्षों में पूरे राज्य में ऐसे हमलों की 40 से अधिक वारदात अंजाम दी गई हैं. बीते 23-24 जून की रात को हथियारबंद अपराधियों ने हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर हमला किया था. उन्होंने दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक के अलावा ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया था.
एक जून को हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था. उन्होंने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगा दी थी और कई राउंड फायरिंग की थी. गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया था. हजारीबाग जिले में ही 19-20 मार्च की रात सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) की न्यू बिरसा परियोजना में भी हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. उन्होंने एक पेलोडर मशीन को जला दिया था, जबकि दो पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम में लगे कर्मियों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी, जिससे सीसीएल का एक कर्मी जख्मी हो गया था.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
अलका लांबा ने भाजपा को महिला विरोधी बताया
उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 50 बेड के नए आयुष अस्पताल के लिए 651.81 करोड़ रुपए मंजूर
पीएम मोदी 18 जुलाई को आएंगे बिहार, डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं, गेंदबाजी अच्छी होगी तभी जीतेंगे : अशोक अस्वलकर
सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले, 'पाकिस्तान तो महज़ चेहरा, सीमा पर कई दुश्मन थे'