Mumbai , 13 सितंबर . इन दिनों ओटीटी पर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की चर्चा जोरों पर है. जहां एक ओर इस शो में टास्क, इमोशंस और कंटेस्टेंट्स की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मौजूदगी शो की टीआरपी बटोर रही है. वह रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं.
Saturday को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इस शो का एक नया प्रोमो जारी किया, जिसने इंटरनेट पर उनके फैंस का ध्यान खींचा.
इस प्रोमो में पवन सिंह अपने खास अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वह अपने हिट भोजपुरी गाने ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में जैसे ही यह गाना बजता है, पवन सिंह मंच पर आते हैं और अपनी जबरदस्त एनर्जी और देसी स्टाइल में नाचने लगते हैं. उनके साथ आकृति नेगी भी ताल मिलाते हुए डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ गाने को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ गाया है. वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है.
‘राइज एंड फॉल’ का यह प्रोमो social media पर खूब वायरल हो रहा है और पवन सिंह के फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं.
इस प्रोमो के आगे होस्ट अशनीर ग्रोवर का गुस्सैल अंदाज देखने को मिलता है. वे सीधे-सीधे कंटेस्टेंट अरबाज पटेल पर भड़कते नजर आते हैं. अशनीर ने अरबाज को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कुछ लोग सिर्फ खंभे की तरह खड़े रहते हैं. ना काम के, ना काज के.
जब अरबाज ने कहा, “जो उखाड़ना है उखाड़ लो,” तो अशनीर का पारा और चढ़ गया. वे साफतौर पर कहते हैं कि अगर कोई शो में बेवजह लड़ाई करेगा तो वे खुद बीच हफ्ते आकर उसे बाहर का रास्ता दिखा देंगे.
‘राइज एंड फॉल’ में कुल 16 कंटेस्टेंट हैं. इसमें टीवी और social media से लेकर खेल और फिल्म जगत तक के लोग शामिल हैं.
पवन सिंह के अलावा अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, कुबेर सैत और अनाया बांगर जैसे नाम इस शो का हिस्सा हैं. यह शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.
–
पीके/वीसी
You may also like
ऑन-स्क्रीन भाभी बनकर रेणुका शहाणे ने जीता दिल, राजश्री पोडक्शन ने बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश
टीएएसआई फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एस जयशंकर बोले, एआई के यूज में नैतिकता का रखना होगा ध्यान
बिग बॉस 19: नीलम गिरि को कैप्टन फरहाना ने दी डबल सजा, अभिषेक और शहबाज में टकराव
रिवाइज्ड सीजीएचएस रेट स्ट्रक्चर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा : रिपोर्ट
Health Tips: सुबह सुबह खा लेंगे भीगे हुए अखरोट तो मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे