Next Story
Newszop

बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

Send Push

कैमूर, 15 जुलाई . बिहार के कैमूर जिले में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

यह मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव का है, जहां बकरी चराने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, Tuesday दोपहर मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव की रहने वाली पांच बच्चियां बकरी चराने के लिए गांव से पूर्व दिशा में गई थीं. इस दौरान सभी बच्चियां तालाब में नहाने के लिए चली गईं.

नहाने के दौरान पांचों बच्चियां डूबने लगीं, लेकिन किसी तरह दो बच्चियां तालाब से बाहर निकल गईं और शोर मचाने लगीं. शोर को सुनकर जब तक स्‍थानीय लोग पहुंच पाते तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

मृतक बच्‍ची की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरीक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में हुई.

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि सीओ के पास कई बार फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

मोहनिया के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के उत्तर लिलवा ताल में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एएसएच/एबीएम

The post बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now