Patna, 27 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि गृह मंत्री शाह हर दिन 10 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और उन्हें चुनावी दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे प्रतिदिन दस जिलों के प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. Friday को बेतिया में उन्होंने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों के करीब 300 कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इसके बाद रात में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की.
इस बैठक में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और Union Minister गिरिराज सिंह सहित अन्य कई मंत्री, सांसद और विधायक तथा कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
जायसवाल ने आगे कहा कि आज वे समस्तीपुर के सरायरांजन और अररिया के फारबिसगंज, जोगबनी के पास प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं का जोश आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट दिखेगा. हमारे कार्यकर्ता दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ Government बनाने की तैयारी में जुटे हैं. बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की Government बनेगी.
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए जायसवाल ने कहा कि प्रियंका गांधी को पांच साल बाद बिहार याद आया है. पिछले पांच वर्षों में वे राज्य नहीं आईं और अब चुनाव नजदीक आने पर अचानक उन्हें बिहार की याद आ गई. दिल्ली और पंजाब में जब बिहारी को गाली दी जाती है, तब प्रियंका गांधी ताली बजाती हैं. अब वे किस मुंह से बिहार की जनता के बीच आ रही हैं, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.
–
पीएसके
You may also like
क्या आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत` पर क्यों नहीं चढ़ पाया आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती` किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
पथरी को मक्खन की तरह पिघला देगा` ये जूस, राजीव दीक्षित के ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम
सोहा अली खान: फिल्मी करियर की शुरुआत और पहली फिल्म