दोहा, 18 अक्टूबर . अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने Saturday को पुष्टि की है कि तालिबान शासन के रक्षा मंत्री मौलवी मुहम्मद याकूब मुजाहिद के नेतृत्व में इस्लामिक अमीरात का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल Pakistanी पक्ष के साथ बातचीत के लिए दोहा पहुंच गया है.
अफगानिस्तान और Pakistan के बीच इन दिनों भारी तनाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के माध्यम से मुद्दा सुलझाने के लिए इस यात्रा को अहम माना जा रहा है. Pakistan ने काबुल के कई इलाकों में सैन्य बल का इस्तेमाल करके बड़ी एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक में बच्चों और महिलाओं सहित कई नागरिक मारे गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, Pakistan की तरफ से किए गए हमलों में लगभग 200 अफगानियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 60 Pakistanी सैनिक भी मारे गए.
अफगानिस्तान और Pakistan के बीच कतर की मध्यस्थता में चल रही वार्ता एक विस्तारित, लेकिन तनावपूर्ण युद्धविराम के बीच हो रही है. पिछले हफ्ते भीषण युद्ध के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद भी डूरंड रेखा पर अफगानिस्तान के लोगों को Pakistanी सेना लगातार निशाना बना रही है.
रिपोर्टों के अनुसार, Friday देर रात Pakistan ने पक्तिका प्रांत में तीन जगहों पर हवाई हमले किए. इस बम विस्फोट में तीन अफगान क्रिकेटरों सहित कम से कम 17 लोग मारे गए हैं. इससे पहले भी Pakistan ने अफगानिस्तान में इसी तरह के हमले किए हैं.
–
केके/डीकेपी
You may also like
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?
Hyundai 2027 में पेश करेगी पहली भारतीय EV SUV और Creta Hybrid! बढ़ेगा ड्राइव का मजा
Sports News- विराट कोहली से मात्र इतने रन पीछे हैं रोहित, जल्द कर लेंगे बराबरी
ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम था भांजा, एक दिन गए मंदिर,` फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा
Diwali Special- इस दिवाली दोस्तो और रिश्तेदारों को दें ये गिफ्ट, मजा आ जाएगा