चंडीगढ़, 6 अगस्त . दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो दिनों में इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में 5 से 7 अगस्त तक बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
उत्तराखंड के कुछ जिलों, जैसे रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और देहरादून, में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी है. हरियाणा और पंजाब में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, खासकर उत्तरी हिस्सों में. उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी है.
मौसम विभाग ने नदियों के जलस्तर पर नजर रखने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है.
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने से बातचीत में कहा कि भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं को रोकना संभव नहीं है, लेकिन उनके प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय किए जाने चाहिए. नदियों और नालों के पास स्थित लोगों, घरों और परियोजनाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे जानमाल के नुकसान को कम किया जाए.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर, चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है. इसमें दो दिनों में कमी आएगी. बीच-बीच में बारिश होगी. अगस्त माह में अच्छी बारिश होगी. महीने के दूसरे सप्ताह में भी भारी बारिश होगी. मानसून के हिसाब से हरियाणा और पंजाब में बारिश हो चुकी है.
मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड में और बारिश होने की संभावना है, जहां Wednesday सुबह से जारी बारिश के कारण लगभग 22 सेमी बारिश दर्ज की गई. इस सप्ताह दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है. देश भर के कई अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं.
–
डीकेएम/एबीएम
The post दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी appeared first on indias news.
You may also like
Israel-Hamas: संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान, गाजा में हर दिन इन कारणों से मारे जा रहे 28 बच्चे
Himachal Congress New President: कौन होगा हिमाचल कांग्रेस का नया अध्यक्ष, रेस में तीन नाम, जानें किसका पलड़ा भारी
संभल के साथ पाप करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी... विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, 659 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी
भारत के पास विशाल घरेलू बाजार, अमेरिकी टैरिफ कोई बड़ी समस्या नहीं : मार्क मोबियस
प्रयागराज में चार लाख का इनामी बदमाश ढेर