Patna, 6 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने महागठबंधन की बैठक पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि आखिर बिहार की जनता इन लोगों को क्यों वोट करेगी? ऐसी स्थिति में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी यादव भी चुनाव संपन्न होने के बाद कहीं न कहीं घूमने चले जाएंगे.
गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि महागठबंधन के नेताओं को मेरा यही सुझाव है कि वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें. इन लोगों को बिहार में कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार की सत्ता में एक या दो नहीं, बल्कि 15 साल तक रहे और 20 साल से हमारी भी Government है. मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं कि जरा आएं और हमारे साथ और बिहार से संबंधित मुद्दों को लेकर बहस करें. बिहार के विकास पर खुलकर चर्चा करें. मुझे यह बात स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि प्रदेश में पिछले 20 साल में प्रदेश की जनता के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है. हमारे शासनकाल में प्रदेश के विकास की गति तेज हुई है.
गिरिराज सिंह ने ‘एसआईआर’ को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों को भी घेरा. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ बिहार में Political फायदा अर्जित करने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश की, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
भाजपा नेता ने कहा कि इन लोगों ने Political फायदे के लिए एक या दो नहीं, बल्कि कई आरोप लगाए, लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं कर पाए. इन लोगों को लग रहा है कि ऐसा करके इन्हें प्रदेश में Political फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन लोगों को कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लोग अमन, चैन और शांति चाहते हैं, लेकिन, ये लोग अब प्रदेश की जनता को गुमराह करके इन सभी चीजों को बर्बाद करना चाहते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब तक हमारी Government सूबे में है, हम इन लोगों की इच्छाओं को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
'द पैराडाइज' की शूटिंग के लिए राघव जुयाल तैयार, नानी से मिलने को भी बेकरार
मोटेगी को जापान का अगला विदेश मंत्री नियुक्त कर सकती हैं ताकाइची
उत्तराखंड में सुपरस्टार रजनीकांत की आध्यात्मिक यात्रा, बद्रीनाथ धाम में किए दर्शन
दिवाली से पहले सीएम योगी का तोहफा, सफाईकर्मियों को सीधे खाते में सैलरी, मिलेगा आयुष्मान कार्ड
झारखंड: सरायकेला-खरसावां में 40 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार