Kanpur, 28 सितंबर . बरेली में हुई हिंसा के तर्ज पर Kanpur में भी नमाज के बाद माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई थी. यह जानकारी Kanpur संयुक्त Police आयुक्त आशुतोष कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि Kanpur में बवाल की कोशिश की गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया.
संयुक्त Police आयुक्त आशुतोष कुमार ने से बात करते हुए कहा, “रेल बाजार थाने के अंतर्गत आने वाले सुजातगंज चौकी पर जुबैर अहमद खान के बारे में जानकारी मिली. उसके उकसाने पर लगभग 20-25 युवक एकत्रित हुए और जिले में बीएनएसएस की धारा 163 लागू होने के बावजूद शांति भंग करने की कोशिश की.”
सूचना मिलने पर Police प्रशासन अलर्ट हो गया और मामले की जांच कराने पर इसे सही पाया गया. सुजातगंज की अजमेरी मस्जिद के पास दंगा भड़कने की साजिश थी. मुख्य आरोपी जुबेर अहमद उर्फ जुबेर गाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
संयुक्त Police आयुक्त ने बताया कि एकत्रित लोगों की भी पहचान की जा रही है. इस घटना में जितने भी लोग शामिल हों, उनकी तलाश के लिए Police टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
उन्होंने बताया कि मस्जिद के बाहर भड़काऊ ऑडियो सुनाकर लोगों को उत्तेजित करने का प्रयास किया गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में गुस्सा और अफरा-तफरी फैल गई, लेकिन Police ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया.
बरेली में Friday को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर और नारों को लेकर तनावपूर्ण हो गया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘नारा-ए-तकदीर’ जैसे नारे लगाए और बैनर लहराए थे.
स्थिति अनियंत्रित होने पर Police को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. हंगामे के बाद Police ने 10 First Information Report दर्ज की थी और मामले में 39 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था. बरेली Police ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को भी गिरफ्तार किया है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क