लुआंडा, 10 नवंबर . India की President द्रौपदी मुर्मू छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. दौरे के पहले चरण में India की प्रथम नागरिक अंगोला पहुंची हैं. President ने Monday को अपनी अंगोला यात्रा के दौरान लुआंडा स्थित फोर्टालेजा डे साओ मिगुएल किले का दौरा किया.
फोर्टालेजा डे साओ मिगुएल किले में सशस्त्र बलों का संग्रहालय है, जो अंगोला के औपनिवेशिक काल और स्वतंत्रता संग्राम सहित उसके लंबे और जटिल सैन्य इतिहास की कहानी बयां करता है.
इससे पहले, President ने लुआंडा में अंगोला के प्रथम President एंटोनियो अगोस्तिन्हो नेटो के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि एंटोनियो नेटो ने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में President सचिवालय ने कहा, “President द्रौपदी मुर्मू ने लुआंडा में डॉ. एंटोनियो अगोस्तिन्हो नेटो के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. अंगोला के प्रथम President डॉ. नेटो, अंगोला की एकता, प्रतिरोध और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हैं. उन्होंने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”
दोनों देशों के नेताओं ने एक बैठक की और ऊर्जा साझेदारी, बुनियादी ढांचे, रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति जताई है.
President मुर्मू और President लौरेंको ने मछली पालन, एक्वाकल्चर और मरीन रिसोर्सेज के साथ-साथ वाणिज्य दूतावास संबंधी मामलों में सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
President मुर्मू 8 से लेकर 13 नवंबर तक विदेश दौरे पर हैं. President का दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. अंगोला और बोत्सवाना में पहली बार किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष का दौरा हो रहा है, इसलिए यह ऐतिहासिक है.
–
केके/एबीएम
You may also like

रोज़ सुबहˈ दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒

मौलवी साहबˈ ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

सुबह-सुबह उठतेˈ ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक﹒




