बीजिंग, 23 जून . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में मिलन-कोर्टिना डी’अम्पेज़ो फाउंडेशन के साथ सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
दोनों पक्षों ने वर्ष 2026 मिलान शीतकालीन ओलंपिक खेलों के प्रचार, खेलों की रिपोर्टिंग और लोगों के बीच आदान-प्रदान आदि में सहयोग बढ़ाने पर सहमति कायम की. सीएमजी औपचारिक रूप से 2026 मिलान-कोर्टिना डी’अम्पेज़ो शीतकालीन ओलंपिक का अधिकार-धारक प्रसारक बन गया है.
इस मौके पर सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने कहा कि पिछले साल जुलाई में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि चीन वर्ष 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन में इटली का समर्थन करता है. सीएमजी और मिलन-कोर्टिना डी’अम्पेज़ो फाउंडेशन के बीच इस बार का सहयोग दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करने का महत्वपूर्ण मौका है. मिलान शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान सीएमजी एआई और 8के अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन प्रसारण आदि तकनीकों के सहारे प्रतिस्पर्धाओं की श्रेष्ठ रिपोर्टिंग करेगा. आशा है कि दोनों पक्ष खेल, संस्कृति और फिल्म व टेलीविजन आदि विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करेंगे, ताकि चीन-इटली चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ सके.
सहयोग ज्ञापन के अनुसार दोनों पक्ष समाचारों की रिपोर्टिंग, कार्यक्रमों के निर्माण, प्रचार व संवर्धन, कार्यक्रमों के आदान-प्रदान और कार्मिकों की आवाजाही में व्यवहारिक सहयोग करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Health Tips- क्या आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो दूध-केला कैसे खाना चाहिए
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल होने वालीं महिला अधिकारी ने भी दिया एस्ट्रोनॉमर कंपनी से इस्तीफ़ा
Train Rules- क्या दुर्घटना में कट गया हैं शरीर का कोई अंग, तो इतना मिलेगा मुआवजा
Ladli Behana Yojana- क्या आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो ऐसे करें आवेदन
आर्सेनल ने वेलेंसिया के डिफेंडर क्रिस्थियन मोस्क्वेरा के साथ किया करार