मुंबई, 7 जुलाई . महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदेश में अन्य राज्यों से आए लोगों संग हो रही बदसलूकी को गलत बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा ये भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बावनकुले ने कहा, “महाराष्ट्र में जन्मे और वर्षों से रह रहे लोगों के साथ मारपीट और भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि महाराष्ट्र सभी लोगों का है. अगर हम ऐसा करेंगे, तो हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारे राज्य के लोग भी अन्य राज्यों में रहते हैं. उनके साथ भी इस तरह का दुर्व्यवहार हो सकता है.”
उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही और माना कि ऐसी घटनाओं से देश में अराजकता फैलती है. मंत्री ने कहा, “महाराष्ट्र में रहने वाले लोग, जिनका जन्म यहीं हुआ और जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, उनके साथ हिंसा या पाकिस्तान जैसा व्यवहार करना गलत है. मराठी लोगों का सम्मान और संरक्षण जरूरी है, लेकिन बाहर से आए लोगों पर हमला करना गलत है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी मानसिकता को नहीं रोका गया, तो यह देश में अराजकता को बढ़ावा देगी.”
बावनकुले ने कहा, “हमारे लोग गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में रहते हैं. अगर वहां भी उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ, तो यह ठीक नहीं होगा. बाहर से आए लोगों को सम्मान के साथ रहने का हक है, लेकिन अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
बता दें, हाल ही में महाराष्ट्र के भायंदर में एक राजस्थानी मूल के नागरिक के साथ मारपीट की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि क्योंकि वो मराठी भाषा बोलना नहीं जानता था, इसलिए उसे मारा पीटा गया. 30 जून को भी ठाणे में ऐसा ही एक केस हुआ था. मराठी में बात न करने पर एक दुकानदार से मारपीट के केस में एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
–
एसएचके/केआर
You may also like
Mel B की शादी के बाद मोरक्को में दूसरी समारोह की तैयारी
Vivo X Fold 5 और X200 FE: लॉन्च डेट हुई लीक, कीमत, और फीचर्स जानकर चौक जायेंगे आप!
मणिपुर में राज्यपाल भल्ला के हरित संदेश के साथ वन महोत्सव का समापन, 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' का अनावरण
उप मुख्य सचेतक ने किया सड़कों का निरीक्षण
राज्य स्तरीय पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का आयोजन