नोएडा, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नवरात्रि के अवसर पर वाहनों की बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले में 22 सितंबर से 30 सितंबर के बीच करीब 6 हजार वाहनों का पंजीकरण हो चुका है.
परिवहन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इन नौ दिनों में 3,678 दोपहिया और 2,283 कारों का पंजीकरण हुआ. इसकी तुलना में, 22 अगस्त से 21 सितंबर तक पूरे महीने में कुल 8,196 वाहन पंजीकृत हुए थे, जो GST में कटौती से पहले के नौ दिनों के औसत पंजीकरण से तीन गुना अधिक है.
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने से बात करते हुए बताया कि पिछले वर्ष नवरात्रि के दौरान कुल 5,021 वाहन बिके थे, जबकि इस बार बिक्री में 20 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
उन्होंने यह कहा कि वाहन बिक्री के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया सात दिनों तक चलती है, इसलिए अभी आंकड़ों में और वृद्धि होने की संभावना है. विभाग का अनुमान है कि 8 अक्टूबर तक यह संख्या और बढ़ सकती है.
एआरटीओ ने कहा कि वाहन बाजार में इस भारी उत्साह का मुख्य कारण नवरात्र के दौरान GST में कमी और विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए गए त्योहारी ऑफर्स को माना जा रहा है, जिसका लाभ उठाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में गाड़ियां खरीदी हैं.
एआरटीओ सियाराम ने कहा, “22 सितंबर से जब GST लागू हुआ, संयोग से उस दिन नवरात्रि भी थी. लगभग 10 दिनों में गौतमबुद्ध नगर जिले में लगभग 10,000 वाहन बिके हैं, जिनमें से आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 6,000 वाहनों का पंजीकरण हुआ. अगर इसकी तुलना GST से पहले वाले महीने से करें, तो पिछले महीने गौतमबुद्ध नगर में 8,000 वाहन बिके थे और लगभग 18,000 वाहनों का पंजीकरण हुआ था.”
उन्होंने कहा कि GST कम होने से वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है और लोग GST कम होने का फायदा उठा रहे हैं.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल