मुंबई, 5 जुलाई . एक्टर अनुपम भट्टाचार्य जल्द ही ऋतिक रोशन की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ में नेवी कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में काम करने के अनुभव को उन्होंने न केवल खास बताया, बल्कि इसे अपने करियर का अहम मोड़ भी कहा.
इस फिल्म ने उनके करियर पर गहरा प्रभाव डाला है. अनुपम ने इसे ‘एक अलग तरह का वैलिडेशन’ करार देते हुए कहा कि यशराज फिल्म्स जैसे बैनर की फिल्म का हिस्सा बनना गर्व की बात है.
उन्होंने बताया, “इस तरह की फिल्म आपके प्रति लोगों का नजरिया बदल देती है. यह आपकी मार्केट वैल्यू बढ़ाती है और यशराज फिल्म्स के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री में नए अवसर खोलती है. मुझे उम्मीद है कि यह मेरे लिए और बेहतरीन काम का रास्ता बनाएगी.”
‘वॉर 2’ के सेट पर बिताए पलों को याद करते हुए अनुपम ने साल 2024 की दीपावली को खास बताया. उन्होंने कहा, “मैंने 2024 में दीपावली के दिन शूटिंग की थी. शूटिंग खत्म होने के बाद सेट पर हुआ जश्न बहुत खास था.”
इस अनुभव को उन्होंने बेहद सुखद बताया. अनुपम ने आगे कहा, “इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना और फिर पूरी टीम के साथ दीपावली मनाना मेरे लिए यादगार और सुखद रहा.”
अनुपम का मानना है कि यशराज फिल्म्स की सिनेमाई दुनिया का हिस्सा बनना, चाहे किरदार छोटा हो या बड़ा, अपने आप में एक शानदार अनुभव है.
अभिनेता ने बताया, “इस तरह की सिनेमाई दुनिया में हर किरदार कहानी को रोचक बनाता है. कोई भी भूमिका छोटी नहीं लगती. छोटे-छोटे किरदार भी अपनी छाप छोड़ते हैं और कई बार दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं. इस बड़े कैनवास का हिस्सा बनना और इसकी कहानी में योगदान देना मेरे लिए बहुत संतुष्टिदायक है.”
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं.
यह फिल्म कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जो नए खतरे, खतरनाक एजेंट (जूनियर एनटीआर) से देश को बचाने की जंग लड़ता है.
‘वॉर 2’ के 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
हरियाणा में बड़ा फैसला! अब महिला कर्मचारियों को हर महीने मिलेंगी इतनी छुट्टियां
बिहार की 243 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों का पूरा समर्थन करेंगे : रामदास आठवले
भाजपा कभी नहीं चाहती दिल्ली की जनता के काम हों : अंकुश नारंग
3 दिन तक एक ही अंडरवियर पहनने पर पत्नी ने थमा दिया तलाक का नोटिस
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा टला, बीसीसीआई ने बताई वजह