मुंबई, 24 जून . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप पर लोकसभा सांसद और अजीत पवार के नेतृत्व वाले राकांपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने तंज कसा है और कहा है कि उन्हें वोटिंग पैटर्न की जानकारी नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए सुनील तटकरे ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. मैं भी पिछले 40 साल से राजनीति में हूं. लोकसभा के चुनाव में 55 से 65 प्रतिशत के बीच मतदान होता है. विधानसभा के चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होती है. पंचायत स्तर के चुनावों में मत प्रतिशत और बढ़ता है. ग्राम पंचायत चुनावों में 90 प्रतिशत तक मतदान होता है. राहुल गांधी को इसका अनुभव नहीं है. उन्हें वोटिंग पैटर्न की भी जानकारी नहीं है. इसी वजह से वह ऐसा बयान दे रहे हैं.
सुनील तटकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने पूरे भरोसे से चुनाव लड़ा था. लेकिन, अब जब परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए, तो वे हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. इसलिए मैं राहुल गांधी की बातों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के बयान को अंधेरे में तीर चलाने वाला बताया था.
राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी शिकायत या विसंगति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.
इसके अलावा कांग्रेस नेता को अपने सुविधानुसार जल्द तारीख और समय तय कर आयोग को सूचित करने को भी कहा गया है. आयोग का यह कदम यह भी दर्शाता है कि वो अपनी पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर गंभीर है.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
आज का धनु राशिफल, 6 जुलाई 2025 : जल्दबाजी में हो सकता है नुकसान, लेनदेन में बरतें सावधानी
आज का तुला राशिफल, 6 जुलाई 2025 : दिन रहेगा अत्यंत शुभ, जीवन में आएंगी ढेर सारी खुशियां
यूपी का मौसम 6 जुलाई: मेरठ समेत 29 जिलों में भारी बारिश के आसार, जानिए ताजा हाल
भारत के इस मंदिर को कहते हैं 'कमांडर इन चीफ', यहां कलेक्टर-एसपी भी चढ़ाते हैं शराब, जानें हिस्ट्री से लेकर 'मिस्ट्री'
आज का सिंह राशिफल, 6 जुलाई 2025 : बिजनेस में पार्टनरशिप से होगा लाभ, बढ़ेगा वेतन