कोलकाता, 6 जुलाई . भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. एजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया जीत से महज सात विकेट दूर है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का मानना है कि इंग्लैंड, मेहमान टीम के पेस अटैक से डर गया है.
अशोक डिंडा ने समाचार एजेंसी से कहा, “भारत का सामना करना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा. इंग्लैंड की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही, जैसी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के समय रहा करती थी. उनके पास भी नए गेंदबाज हैं. हमारे पास शानदार पेस अटैक है. इग्लैंड को हमारी पेस बैटरी से डर है.”
आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दूसरे टेस्ट में मौका मिला, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया. आकाश दीप ने मुकाबले के चौथे दिन तक दोनों पारियों में कुल छह विकेट अपने नाम किए हैं.
अशोक डिंडा ने कहा, “मैं जितने दिन से आकाश दीप को देख रहा हूं, उनकी गेंदबाजी और भी बेहतर हुई है. पहले वो गेंद को पीछे रखते थे, लेकिन अब आगे गेंदबाजी कर रहे हैं. यानी उनकी गेंदें स्विंग हो रही हैं, उन्हें मूवमेंट मिल रहा है. यही वजह है कि उन्हें विकेट मिल रहे हैं. आकाश दीप आगे भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे.”
शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली.
डिंडा ने टेस्ट टीम के नए कप्तान की तारीफ में कहा, “शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार है. उनमें कप्तानी का दबाव नजर नहीं आ रहा है. वह भविष्य में कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे.”
अशोक डिंडा ने ‘गिल एंड कंपनी’ की सराहना करते हुए कहा, “युवा टीम, युवा कप्तान… सभी काफी जुनूनी हैं. अगर रिजर्व बेंच मजबूत होती है, तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
इसराइल ने कहा- कैफ़े पर हमले में हमास के नौ सेना कमांडर की मौत
दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे : वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान पहली ही टेस्ट पारी में बनाया रिकॉर्ड
'अमेरिका पार्टी' के बनने से खफा ट्रंप, कहा- पटरी से उतरी चुके हैं एलन मस्क
'क्रिकेट का दादा': एक जौहरी, जिसने भारतीय क्रिकेट की किस्मत बदल दी
Mumbai Shocking :I Love You' के बाद ज़हरीला ड्रिंक! समलैंगिक प्यार की दर्दनाक मौत, कोल्ड ड्रिंक में ज़हर देकर नाबालिग की हत्या