New Delhi, 28 अक्टूबर . बिहार में एसआईआर पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बिहार पर किसी सवाल का जवाब नहीं देता है.
कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने से बात करते हुए कहा, “आज भी बिहार में कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब चुनाव आयोग नहीं दे पा रहा है. लगभग साढ़े चार लाख मतदाता ऐसे हैं जिनके विवरण का आयोग के पास कोई प्रमाण नहीं है. जिस तरह से उन्होंने बिहार की चुनावी प्रक्रिया में भाजपा की मदद की, मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में जहां भी चुनाव होंगे, चुनाव आयोग आरएसएस से पहले वहां पहुंच जाएगा और भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम करेगा.”
अभिषेक दत्त ने कहा कि जब से मुख्य निर्वाचन आयोग की चयन समिति में अपने मंत्री को नॉमिनी में डाला था, तब ही लोग समझ गए थे कि अब भाजपा कुछ भी कर सकती है. चुनाव आयोग लगातार भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे सही चुनाव नहीं हो पा रहा है.
BJP MP कंगना रनौत के social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर माफी मांगने पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, “उन्होंने सिर्फ इसलिए माफी मांगी है क्योंकि वह फंस गई हैं, लेकिन जो नुकसान वह पहुंचाना चाहती थीं, जो बयान उन्होंने निर्देशानुसार दिए, वह नुकसान पहले ही हो चुका है.”
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान पूरा देश किसानों के साथ खड़ा था, लेकिन कंगना रनौत जैसी मानसिकता वाले कुछ लोगों ने ऐसी टिप्पणी की. उस समय उन्होंने किसानों को जो नुकसान पहुंचाया, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. अब वह सिर्फ इसलिए माफी मांग रही हैं क्योंकि वह खुद मुश्किल में हैं.
BJP MP कंगना रनौत ने दिसंबर 2020 में किसान आंदोलन की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता महिंदर कौर को गलत तरीके से शाहीन बाग की कार्यकर्ता बिलकिस बानो के रूप में पहचान लिया था और उन पर विवादित टिप्पणी की थी. social media पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यह महिला “100 रुपए लेकर धरने में जाती है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like

बॉलीवुड ने सतीश शाह को... नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर साधा निशाना, दोस्त को याद कर हुए भावुक

न्यू ओटीटी रिलीज : 'कंतारा चैप्टर 1' से 'इडली कढ़ाई' तक, इस सप्ताह घर बैठे देखें ये फिल्में और सीरीज

फर्जी भुगतान के आरोप में बैंक कर्मी के खिलाफ केस कार्यवाही पर रोक, जवाब तलब

जिले में 90 कंपनियां संभालेंगी चुनावी सुरक्षा की कमान, एक-एक बूथ पर रहेगी पैरा मिलिट्री की तैनाती

केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारियो ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक




