इस्लामाबाद , 23 जुलाई . अमृतसर के इस्लामाबाद इलाके में बीती रात हुई हत्या के मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवक कृष्ण की रात में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मन्ना और उसके सहयोगी कृष को Wednesday को गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिलते ही एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह और एसएचओ समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी मन्ना और उसके सहयोगी कृष को गिरफ्तार किया. पुलिस को इस हत्या मामले में तीन अन्य आरोपियों की अभी भी तलाश है.
दीपू, जसवाल और टिक्की जैसे अन्य आरोपियों के नाम भी मामले में दर्ज कर लिए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस आयुक्त ने विशेष टीमों का गठन किया है. मौके पर जांच, गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
पुलिस की तरफ से अब दावा किया जा रहा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
डीसीपी जेएस वालिया ने बताया कि अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के प्रेम नगर क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसको लेकर त्वरित कार्रवाई शुरू की. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुछ समय में ही घटना को सुलझाते हुए हत्या के मुख्य आरोपी मन्ना को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुख्य आरोपी मन्ना ने ही कृष्ण की हत्या की थी. पुलिस के मुताबिक इस हत्या मामले में मुख्य आरोपी मन्ना और उसके सहयोगी कृष को गिरफ्तार किया गया है. बचे तीन आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि मन्ना के मन में शक पैदा हुआ था कि कृष्ण की दुकान पर बैठने वाले कुछ लोग उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखते हैं, जिसकी वजह से उसने कृष्ण पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली.
डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान कृष्ण के रूप में हुई है, जो किराना दुकान चलाता था. घटना वाली शाम को इलाके में झगड़ा हुआ था, जिसे कृष्ण ने खुद सुलझाया था और दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया था. लेकिन रात में यही मामला फिर चर्चा का विषय बन गया और मुख्य आरोपी मन्ना ने गुस्से में कृष्ण की हत्या कर दी. मन्ना ने उस पर दरांती से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी जान चली गई.
–
एएसएच/
The post अमृतसर : इस्लामाबाद में हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
क्या है ड्राई शैम्पू? जानें इसके फायदे और नुकसान
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखेंˏ
बीसलपुर डेम में खुशखबरी: लबालब होने में सिर्फ 3 कदम दूर है बांध, जलस्तर बढ़ते ही खुल सकते हैं फ्लड गेट, 54 गांवों में अलर्ट
क्या आपके होंठ बिना स्मोकिंग के भी काले पड़ रहे हैं? इसके पीछे हो सकती है ये शारीरिक समस्या
क्या गांवों में भी होते हैं Gen Z? टेकनेलॉजी की इस दुनिया में किन ट्रेंड को करते हैं ये फॉलो