चंडीगढ़, 17 सितंबर . पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने Haryana की मौजूदा स्थिति और Government की नीतियों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि Haryana में आई हालिया बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं थी, बल्कि पूरी तरह Government की लापरवाही का परिणाम थी. उनके अनुसार, Government को जिन कदमों की जरूरत थी, वे समय रहते उठाए ही नहीं गए.
हुड्डा ने कहा कि मैं विधायकों से अपील करूंगा कि वे एक महीने का वेतन राहत कोष में डालें, जिससे बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सके. हुड्डा ने सवाल उठाया कि जब सैटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने के चालान किए जा सकते हैं, तो किसानों की गिरदावरी क्यों नहीं हो सकती?
उन्होंने अमृत योजना पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि इस योजना में घोटाले सामने आए हैं. आज भी 6000 से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है और सीवरेज की सफाई नहीं की गई.
हुड्डा ने बीपीएल कार्ड को लेकर भी Government पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया. हुड्डा ने कहा कि चुनाव से पहले 52 लाख बीपीएल कार्ड बनाए गए और 80 प्रतिशत लोगों को बीपीएल घोषित किया गया, लेकिन अब वही कार्ड काटे जा रहे हैं. यह भी वोट चोरी का एक तरीका था.
अभय चौटाला के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रॉक्सी वॉर है. अगर भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला हो तो भाजपा कभी जीत नहीं सकती. कभी जेजेपी तो कभी आईएनएलडी मैदान में उतार दी जाती है.
दिल्ली और पंजाब की राजनीति पर भी हुड्डा ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब केजरीवाल ने 27 विधायकों की टिकट काटी, तो केवल 4 ही जीत पाए. वहीं, पंजाब में प्रवासियों के साथ हो रही घटनाओं पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह India है और हर नागरिक को यहां रहने का पूरा अधिकार है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मैं उत्तर प्रदेश में नहीं रह सकता?
वहीं Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर हुड्डा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन साथ ही सेवा पखवाड़े पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह याद 11 साल बाद क्यों आई? क्या पहले Prime Minister का जन्मदिन नहीं आता था? उस दौरान उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया और अब चुनाव से पहले पखवाड़ा मना रहे हैं.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर क्रेटा गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने परिवार को सुरक्षित निकाला
बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, मां` ललकारती हुई अकेले भीड़ गई, जाने फिर क्या हुआ, वीडियो देखें
Government Recruitment: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की इस भर्ती के लिए दसवीं पास भी कर सकता है आवेदन
शराब पीने के बाद सिर फटने जैसा` दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत
Diwali 2025: दीपावली कब है - 20 या 21 अक्टूबर? जानें तिथि, पूजा विधि, महत्व और बहुत कुछ