विदिशा, 6 अगस्त . मध्य प्रदेश के विदिशा में 10 अगस्त को ‘ब्रह्मा’ ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण संयंत्र का शिलान्यास होने जा रहा है. इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर विदिशा संसदीय क्षेत्र में बीईएमएल के अत्याधुनिक ‘ब्रह्मा’ ग्रीनफील्ड रोलिंग स्टॉक निर्माण संयंत्र की स्थापना की घोषणा की. यह संयंत्र भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के उमरिया में बनाया जाएगा, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित विदिशा’ के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने बताया कि 1,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह संयंत्र वंदे भारत रेल और मेट्रो कोच के साथ-साथ रक्षा उत्पादों के डिजाइन, निर्माण, असेंबली और परीक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह परियोजना देश की रेल और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगी, साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. यह संयंत्र स्थानीय सूक्ष्म और लघु उद्यमों को प्रोत्साहन देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगा.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो जारी कर यह जानकारी दी कि इस संयंत्र का शिलान्यास 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. यह अवसर क्षेत्रीय विकास और राष्ट्र निर्माण का उत्सव रहेगा.
उन्होंने कहा कि यह परियोजना विदिशा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और क्षेत्र के लोग इसके लाभ से गौरवान्वित होंगे.
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए यह संयंत्र एक मील का पत्थर साबित होगा. यह परियोजना न केवल विदिशा, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. इस संयंत्र से क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा.
–
एसएचके/एबीएम
The post विदिशा में 10 अगस्त को बीईएमएल के रेल संयंत्र का शिलान्यास : शिवराज सिंह चौहान appeared first on indias news.
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज