नीमच, 21 अप्रैल . खुद का एक पक्का मकान हर इंसान का सबसे बड़ा सपना होता है और एक गरीब के लिए यही एकमात्र ऐसा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए वह जी-तोड़ मेहनत करता है. उसके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना समझा और ऐसी योजना शुरू की, जिससे गरीबों को भी सपनों का आशियाना मिल रहा है.
दरअसल, सर्दी, गर्मी तो जैसे-तैसे सह ली जाती है, लेकिन जब बारिश में छत टपकती है, तो गरीब परिवार के लिए हर रात एक सजा बन जाती है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे ही लाखों सपनों को हकीकत में बदलने की ठानी. ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली नगर में, जहां सैकड़ों परिवारों को अब उनका अपना पक्का घर मिला है.
नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले सिंगोली नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना ने करीब 700 जरूरतमंद परिवारों को उनके सपनों का घर दिलाया है. कच्चे मकान की चिंता, बारिश में टपकती छतें और सर्दी के मौसम में सर्द हवाएं गुजरे जमाने की बात हो चुकी हैं. इन गरीबों को पक्का मकान क्या मिला, मानो उनके सारे अरमान पूरे हो गए.
सिंगोली के लाभार्थी सूरज ने से कहा, “पहले हमारा मकान कच्चा था. बारिश में बहुत तकलीफ होती थी. अब प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर बना है. ढाई लाख की सहायता मिली. अब सुकून से जी रहे हैं. इस योजना के लिए पीएम मोदी का जितना भी धन्यवाद करूं, कम है.”
इसी तरह, वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाली रमिला बाई, जो पहले किराए के कच्चे मकान में रहती थीं, अब अपना खुद का घर होने पर बेहद खुश हैं.
रमिला देवी ने बताया, “किराए के कच्चे घर में रहते थे, बारिश में छत से पानी टपकता था. बहुत परेशानी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई लाख रुपए दिलवाए, अब खुद का पक्का मकान है. बहुत खुशी है. ऐसे प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद.”
प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, यह उन लोगों के लिए आशा की एक नई किरण है, जिनके लिए पक्का मकान एक सपना था. नीमच जिले के सिंगोली जैसे इलाके इसका प्रमाण हैं कि जब इरादे मजबूत हों, तो सपने हकीकत बनते हैं.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने हिला दी रिकॉर्ड बुक, एक ही पारी में बना डाले कई कीर्तिमान
Horoscope Today, April 29, 2025: How Will Tuesday Shape Your Day? Find Out for All 12 Zodiac Signs
गिरते-गिरते बचे कोच साहब... टूटे हुए पैर को भी भूल गए राहुल द्रविड़, शतक का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा
UPSC CDS (I) 2025 Result Declared: Check List of Qualified Candidates Here
अच्छा समय आने की 7 निशानियां, यदि आपके साथ भी हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश ⤙