बीजिंग, 29 जुलाई . चीन में मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है, जिसमें अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इन 38 मृतकों में से अकेले बीजिंग में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि हेबेई प्रांत में भूस्खलन की चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई.
Tuesday को बारिश की रफ्तार कम होने की वजह से रेड अलर्ट को वापस ले लिया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के समय फिर से बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, बीजिंग में अब भी बाढ़ नियंत्रण के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया का उच्चतम स्तर लागू है.
मेंटौगौ जिले में Tuesday सुबह 8 बजे तक 15,195 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि यहां के सभी 19 प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है.
पिंगगू जिले में 12,800 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. यहां 40 आपातकालीन शेल्टर बनाए गए हैं, जिनमें स्कूल, जिम, होटल और पंचायत भवन शामिल हैं. इस जिले में बाढ़ प्रबंधन के लिए 1,073 कर्मियों की 34 टीमें तैनात की गई हैं.
बीजिंग के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, Monday रात 8 बजे से Tuesday सुबह 10 बजे तक राजधानी में औसतन 72.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि फांगशान जिले के यानकुन स्टेशन पर सबसे अधिक 196.5 मिमी बारिश हुई.
बीजिंग में हुई 30 मौतों में से 28 लोग मीयुन जिले में और 2 लोग यानछिंग जिले में मारे गए. वहीं, हेबेई प्रांत के लुआनपिंग काउंटी में भूस्खलन के कारण 8 लोगों की जान गई, जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन ने प्रभावित गांव के सभी निवासियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.
तटीय तिआनजिन नगरपालिका के जिझोउ जिले में 10,500 से अधिक लोगों को हटाया गया है. यहां जुहे नदी के किनारे बसे 13 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया.
बारिश के कारण कई रेल मार्गों पर भी असर पड़ा है. Tuesday को बीजिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेलवे की कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया, जबकि बीजिंग और इनर मंगोलिया के बाओटोउ शहर को जोड़ने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया या मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.
–
डीएससी/
The post चीन में भारी बारिश का कहर, 38 लोगों की मौत, ट्रेन सेवाएं प्रभावित appeared first on indias news.
You may also like
लखनऊ में दरोगा की मौत, पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर दोनों पत्नियां भिड़ीं, बेटा बोला- संपत्ति के लिए जहर दे दिया
आमिर खान ने बताया Gen Z को क्यों पसंद आ रही 'सैयारा', बोले- मैं हर किस्म की फिल्म बनाना चाहता हूं
Aaj Ka Ank Rashifal: 30 जुलाई को मूलांक 2 के लिए बन रहे हैं शुभ संकेत, जानिए अन्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
Patna Rain: पटना में इतने बरसे बदरा, तोड़ दिया 28 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड, अब जलजमाव की स्थिति
आयुर्वेद में पुरुषों केˈ लिए अमृत है ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर