रायसेन, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया और सूखी खाई में जा गिरा. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन के साथ दोनों परिवार के सदस्य पटना से इंदौर की तरफ जा रहे थे. जबलपुर से भोपाल की ओर जाने वाले मार्ग के जरिए यह वाहन आगे बढ़ रहा था, तभी उनका वाहन रायसेन जिले में बम्होरी ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा. इस वाहन में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं, घायलों में दूल्हा-दुल्हन शामिल हैं.
आशंका इस बात की जताई जा रही है कि शायद वाहन चालक को नींद आ गई होगी और यह हादसा हो गया. पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक बच्चा, दो महिलाएं और तीन पुरुषों की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, इस बात की जांच की जा रही है, मगर सुबह के समय हुए हादसे से यही लगता है कि वाहन चालक को नींद आ गई होगी और वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा.
बताया गया है कि जबलपुर से भोपाल की तरफ बढ़ रहा वाहन रायसेन से होते हुए आगे की तरफ बढ़ रहा था. दूल्हा और दुल्हन परिवार के सदस्य पटना गए थे और उसके बाद वहां से इंदौर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान यह वाहन रायसेन जिले में हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को पहले सुल्तानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसके बाद रायसेन के जिला अस्पताल भेजा गया है.
वहीं जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई या घायल हुए हैं, वे इंदौर, उज्जैन के अलावा राजस्थान के उदयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. इस हादसे में घायल हुए दूल्हा और दुल्हन की शादी होने वाली है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान क्या भारतीय हवाई हमले का जवाब देगा? चार बड़े सवाल
Teeth: अगर आप इन 5 चीजों में से एक भी चीज रोज खाते हैं तो आपके दांत सेंसिटिव हो जाएंगे और आपके दांत जल्दी खराब हो जाएंगे
Bihar Weather: बारिश के बाद फिर तपेगा बिहार, पछुआ हवाओं से लौटेगी हीटवेव की मार
ऑपरेशन सिंदूर से खौफ में पाकिस्तान… शाहबाज शरीफ का देर रात संबोधन, कहा- खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे
जम्मू-कश्मीर में पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत, भारतीय सेना का लांस नायक शहीद