Next Story
Newszop

2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच आयोजित

Send Push

बीजिंग, 4 जुलाई . वर्ष 2025 शंघाई संहयोग संगठन गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच और सिस्टर सिटीज़ मंच 4 जुलाई को उत्तर पूर्वी चीन के शनयांग शहर में उद्घाटित हुआ. चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष और एससीओ पड़ोसी मैत्री सहयोग समिति की अध्यक्ष शन युएयुए ने उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण दिया.

शन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि जन मैत्री अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के दीर्घकालिक तथा स्थिर संचालन का आधार है, विश्व शांति व विकास बढ़ाने की अक्षय प्रेरणात्मक शक्ति है और सहयोग तथा साझी जीत पूरा करने की मूल पूर्वशर्त है. एससीओ के रोटेशनल अध्यक्ष के नाते चीन द्वारा इस मंच का आयोजन करने का उद्देश्य एससीओ गैर-सरकारी संगठनों की मित्रता और सहयोग आगे बढ़ाना है. हमें एकता तथा समन्वय पर कायम रहकर शंघाई भावना का प्रचार करना, साझे भविष्य वाले समुदाय पर कायम रहकर पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता संभालना, समावेश तथा साझी जीत पर कायम रहकर समान विकास बढ़ाना, खुलेपन और समावेश पर कायम रहकर आदान-प्रदान और पारस्परिक सीख गहरानी चाहिए. हमें एससीओ सदस्य देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग का सघन जाल बनाकर अधिक घनिष्ठ एससीओ साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए.

इस मंच का मुख्य विषय सिविल मित्रता गहराकर सतत विकास बढ़ाना है. इस मंच में कार्रवाइयों पर मतैक्य और शनयांग वकालत जारी की गयी.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/

Loving Newspoint? Download the app now