वैशाली, 8 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीए पांच पांडवों की तरह है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की Government बनने वाली है.
बिहार के बनमनखी में जनसमूह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं. पहले चरण के चुनाव में लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है.
राजद के कार्यकाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लालू-रबड़ी के राज में यहां दिनदहाड़े एमएलए की हत्या होती थी. लूट, हत्या, फिरौती और अपहरण की इंडस्ट्रीज चलती थी. लेकिन अब नीतीश कुमार जी ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है.”
उन्होंने बिहार के मतदाताओं से कहा कि ‘जंगलराज’ भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर फिर से आने की कोशिश कर रहा है. इसलिए आपका एक-एक बटन ‘जंगलराज’ को फिर आने से रोकने का काम करेगा.
रैली के दौरान, अमित शाह ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिए जाने पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “लालू यादव की पार्टी ने सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है और टिकट देते समय लालू यादव के बेटे ने नारा लगाया कि शहाबुद्दीन अमर रहे.” तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “सुन लो तेजस्वी बाबू, इस बिहार की भूमि पर, सिवान की भूमि पर कोई ओसामा और शहाबुद्दीन की जगह नहीं बची है.”
गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और कहा कि मैं सीमांचल की भूमि से कहकर जाता हूं कि हम बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और लालू का बेटा ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा लेकर निकले थे. वे चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने. ये घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरी छीन लेते हैं, गरीबों के राशन में हिस्सेदारी लेते हैं और देश को भी असुरक्षित करते हैं. मैं सीमांचल के बनमनखी में कहकर जाता हूं कि हम न सिर्फ घुसपैठियों को निकालेंगे, बल्कि उन्होंने जो अतिक्रमण किया है उसको भी पूरा जमींदोज करके सीमांचल की भूमि से मुक्त कराएंगे.”
–
डीसीएच/
You may also like

तेजस्वी यादव को रोहिणी आचार्य समेत अन्य नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह विश्व कप जीत महिला क्रिकेट में बदलाव लेकर आएगी : राधा यादव

Madhya Pradesh Waqf Board Declares Whole Village its Property: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का गजब कारनामा, खंडवा के एक गांव को ही बताया अपना!

'फायर एंड फायर की जोड़ी है ये', दोस्ती हो तो ऐसी, शुभमन गिल के लिए अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

लॉ इंटर्न से रेप मामले में सीनियर एडवोकेट की अग्रिम जमानत रद्द, हाई कोर्ट के दो जजों के खिलाफ भी जांच के आदेश




