पुरी, 9 मई . ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को एस-400 मिसाइल सिस्टम की कलाकृति बनाई. इसे बनाने में करीब 8 टन रेत का प्रयोग किया गया. इसमें सुदर्शन पटनायक के साथ सैंड आर्ट संस्थान के छात्रों ने भी भूमिका निभाई. इस पर ‘जय हिंद’ और ‘भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम’ संदेश भी लिखे गए.
भारतीय वायु सेना ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग करके पाकिस्तान के हवाई हमलों को नष्ट कर दिया. इसी से उत्साहित होकर सुदर्शन पटनायक ने अपनी रेत कलाकृति बनाई.
सुदर्शन पटनायक ने बताया कि हम अपने भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं और सभी भारतीय उनके साथ हैं, जय हिंद.
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि वह आतंक के खिलाफ क्या कर सकता है. जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया था, उसका बदला भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए लिया है. हम भारत की सेना की जांबाजी को रेत की कलाकृति के माध्यम से सलाम करते हैं.
पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकार सुदर्शन ने अब तक दुनिया भर में 65 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैंपियनशिप और उत्सवों में भाग लिया है और हमारे देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. वह हमेशा अपनी रेत कला के माध्यम से जागरूकता फैलाते हैं और विशेष संदेश भी देते हैं.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना के अनुसार, 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने कई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया.
पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, सांबा और उरी में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने जम्मू एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अर्निया और आसपास के इलाकों में पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
–
एएसएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
तनाव बढ़ा तो PSL भी थमा, पाकिस्तान ने UAE में मांगी जगह, लेकिन मिला झटका – PCB ने टूर्नामेंट टाला
योगी सरकार ने केजीबीवी की बेटियों को करियर की उड़ान के लिए दिए 'पंख'
KTM 1290 सुपर एडवेंचर S: हर सफर को बनाएं खास और रोमांचक, एडवेंचर का दूसरा नाम!
IPL 2025 : माइकल वॉन ने की एक गेम-चेंजिंग पेशकश, अगर मान गया BCCI तो यहां होंगे बचे हुए मुकाबले
Hero Xtreme 125R: 1 लाख से भी कम में सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक! स्टाइल और परफॉर्मेंस का धमाका