बक्सर, 7 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बक्सर समेत सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. छपरा सहित सभी क्षेत्रों में Police प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हुई. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
बक्सर के Police अधीक्षक शुभम आर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उन्होंने जनता को भी धन्यवाद किया जो भारी संख्या में घर से निकले और अपने मत का इस्तेमाल किया.
चुनाव के पहले चरण की तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियां हमने कई महीने पहले शुरू कर दी थीं. इस दौरान बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त हमने कई व्यक्तियों के खिलाफ व्यापक निवारक कार्रवाई की. 21 हजार से ज्यादा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.
6 अक्टूबर से ही नाका चेक पोस्ट को सक्रिय कर दिया गया था. इसका असर पहले चरण की वोटिंग में भी देखने को मिला. काफी संख्या में मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके. शराब की बड़ी मात्रा जब्त की गई और सभी पर विशेष निगरानी रखी गई.
Police अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि कई बार देखा गया कि मतदाताओं को डराया धमकाया जाता है, लेकिन, Police प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया था. फ्लैग मार्च भी निकाला गया, ताकि मतदाता को कोई परेशानी न हो. कुल मिलाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों से मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हुई.
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं. बिहार में 6 नवंबर को 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. दूसरे चरण के लिए अब 11 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

हमास के 200 लड़ाके राफा सुरंग में फंसे, इजरायली सेना ने भरना शुरू किया सीमेंट और बारूद, मरेंगे या करेंगे सरेंडर?

पहली बार तिरंगे पर कब लिखा गया 'वंदे मातरम्'...राष्ट्र गीत की 150वीं वर्षगांठ पर इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

बिहार में एनडीए को भारी समर्थन, भाजपा नेताओं की रैली में उमड़ रहा जनसैलाब : दिनेश शर्मा

पुल की रेलिंग तोड़कर जलाशय में गिरी यात्रियों से भरी बस, 40 घायल

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी सड़कों, गलियों में नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान




