Mumbai , 29 जुलाई . समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर विधायक अबू आजमी ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा का समर्थन करते हैं और उसी के लिए वोट भी मांगते हैं.
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा कि मौलाना रशीदी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं. चंद सिक्के मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय की तरफ से बोलने के लिए टीवी पर आ जाते हैं. साजिद ने भाजपा के लिए वोट भी मांगा था. ऐसे लोग डिंपल यादव पर टिप्पणी कर रहे हैं, शर्म आनी चाहिए. डिंपल यादव एक चुनी हुई सांसद हैं और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. जिस साड़ी को पहनकर वह संसद में जाती हैं, वही उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में पहनी थी. यह हिंदू संस्कृति में पारंपरिक पहनावा है.
अबू आजमी ने कहा कि साजिद रशीदी को ‘मौलाना’ कहना भी सही नहीं, ऐसे लोगों को दलाली बंद करनी चाहिए और उन्हें शर्म आनी चाहिए. आप चाहते हो कि इस टिप्पणी से समाजवादी पार्टी से मुसलमान नाराज हो जाएं. हमारी मस्जिदें पार्लियामेंट और एसेंबली का काम करने के लिए बनी हैं. अखिलेश यादव वहां कारोबार के सिलसिले में नहीं गए थे. आप जैसे लोग इस तरह की बात करने लायक नहीं हैं, शर्म आनी चाहिए, मौलाना के नाम पर कलंक हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मौलाना साजिश रशीदी सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर टिप्पणी करते दिखे. डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था, और इसी दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं. उनके इसी दौरे पर पहनावे को लेकर रशीदी ने टिप्पणी की थी.
–
एएसएच/एबीएम
The post मौलाना रशीदी भाजपा का समर्थन और वोट मांगते हैं : अबू आजमी appeared first on indias news.
You may also like
खटिया पर सोने के इतनेˈ चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे
इस धांसू SUV का 'जिगरा' देख Fortuner वाले भी हैरान, सीधे एवरेस्ट तक पहुंची गाड़ी
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बनˈ सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल
ENO से 3 गुना अधिकˈ ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ENG vs IND 5th Test Dream11 Prediction: बेन स्टोक्स या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team