Mumbai , 27 जुलाई . शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं. बहुत से लोग मिलने आए, ढेरों शुभकामनाएं और संदेश मिले. मीडिया से बातचीत में उद्धव ने राज ठाकरे से मुलाकात पर भी अपनी खुशी जताई.
राज ठाकरे को लेकर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “राज की मुलाकात से खुशी दोगुनी ही नहीं, कई गुना बढ़ गई. यह एक भावनात्मक क्षण था. हम दोनों भाई कई सालों बाद मिले. उन्होंने आकर शुभकामनाएं दीं, इससे खुशी और भी बढ़ गई.”
उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भविष्य सुखद और अच्छा होगा, क्योंकि उनकी खुशी कई गुना बढ़ गई है. हम कई सालों बाद भाई से मिले. हम वहीं मिले, जहां हम पले-बढ़े थे.
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. Mumbai और महाराष्ट्र से शिवसैनिक उन्हें बधाई देने आए. इस मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 13 साल बाद ‘मातोश्री’ जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
शिवसेना से अलग होने और मनसे बनाने के बाद लगभग दो दशकों में राज ठाकरे ‘मातोश्री’ आवास पर दूसरी बार आए. दोनों भाइयों ने लगभग 20 मिनट साथ बिताए, जिसे एक गर्मजोशी भरी और भावनात्मक बातचीत बताया गया. राज ने उद्धव को गुलाब का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया.
उद्धव से मुलाकात पर राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे बड़े भाई, शिवसेना (यूबीटी) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर ‘मातोश्री’, दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे के निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं दीं.”
‘ठाकरे ब्रदर्स’ की मुलाकात पर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने भी एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र आज आनंदित है.” इसके बाद उन्होंने शिवसेना और मनसे नेताओं के साथ उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एक संयुक्त तस्वीर शेयर की और लिखा, “सब एक साथ, कोई परेशानी नहीं.”
–
डीसीएच/एबीएम
The post 13 साल बाद ‘मातोश्री’ में राज ठाकरे की मौजूदगी, उद्धव बोले- खुशी कई गुना बढ़ गई appeared first on indias news.
You may also like
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण
जबलपुरः जिले में बासमती धान के प्रति बढ़ रहा किसानों का रुझान, 5 साल में चार गुना हुआ रकबा
जबलपुरः कृषि अधिकारियों ने देखी स्टेप सीडड्रिल मशीन से बोई गई बासमती धान की फसल
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का रोमांचक समापन
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मनसा देवी मंदिर भगदड़ में घायलों हुए लोगों से की मुलाकात