मनीला, 28 जुलाई . फिलीपींस सरकार ने कंबोडिया और थाईलैंड में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. फिलीपींस सरकार ने अपील की है कि वे (नागरिक) क्षेत्र में चल रहे सीमा विवाद के बीच सुरक्षित स्थान पर रहें और स्थानीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
फिलीपींस के कंबोडिया स्थित दूतावास ने Monday को एडवाइजरी जारी कर कहा कि वहां रह रहे फिलीपींस के नागरिकों को “शांत बने रहना चाहिए.”
सोशल मीडिया पर जारी दूतावास की सलाह में कहा गया, “नागरिक सतर्क रहें और खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा संबंधी हिदायतों का पालन करें. गैर-जरूरी यात्रा से बचें, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां तनाव की स्थिति है.”
दूतावास ने कहा कि नागरिक केवल आधिकारिक स्रोतों, जैसे कि सरकार की घोषणाओं और विश्वसनीय समाचार एजेंसियों से ही जानकारी प्राप्त करें.
उधर, थाईलैंड स्थित फिलीपींस दूतावास ने भी सीमावर्ती प्रांतों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय प्रशासन, सामुदायिक नेताओं, नियोक्ताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों की सलाह और किसी भी संभावित निकासी आदेश का ईमानदारी से पालन करें.
दूतावास ने कहा, “सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे सभी प्रवासी फिलीपींस के नागरिक अत्यधिक सतर्कता बरतें, सतर्क रहें, अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करें और अपनी लोकेशन की जानकारी दूतावास को दें.”
फिलीपींस के विदेश मामलों के विभाग के अनुसार, वर्तमान में कंबोडिया में लगभग 7,000 और थाईलैंड में करीब 33,000 फिलीपींस के नागरिक रह रहे हैं.
–
डीएससी/
The post कंबोडिया-थाईलैंड सीमा तनाव: फिलीपींस ने दोनों देशों में रह रहे नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की appeared first on indias news.
You may also like
बारिश बनी आफत! राजस्थान के कई हिस्सों में जलभराव और सड़कें डूबीं, मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
महिला क्रिकेट: प्रेंडरगास्ट का जलवा बरकरार, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी किया क्लीन स्वीप
पिता की मौत काˈ ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा, छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
इस आयुर्वेदिक चाय कीˈ चुस्की से कायम रखे जवानी और दूर करें 100 बीमारियाँ, पोस्ट को शेयर करना ना भूले
लिमिट से ज्यादा Savingˈ Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस, पढ़ लें ये जरूरी नियम