जोधपुर, 26 जून . वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का बड़ा षड्यंत्र हो रहा है. गहलोत के बयान पर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.
बेढ़म ने समाचार एजेंसी से कहा कि कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह चरम पर है. कांग्रेस की अंतर्कलह पर लोगों का ध्यान न जाए, इसलिए गहलोत ने शिगूफा छोड़ने का काम किया है. मेरा मानना है कि अशोक गहलोत अनुभवी नेता है, उन्हें इस तरह बेबुनियाद बयान नहीं देना चाहिए. जहां तक नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बात है, पार्टी के अंदर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से चुनौती मिल रही है क्योंकि वह नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं. कांग्रेस आलाकमान गोविंद सिंह डोटासरा को हटाकर टीकाराम जूली को प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का अंतर्कलह जगजाहिर है.
अशोक गहलोत ने बुधवार को दावा किया था, “हम विपक्ष में हैं और इसी वजह से हम जनता के हित में आवाज उठाते हैं, लेकिन वह इसे राजनीतिक आलोचना समझते हैं. मैं बताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री के खिलाफ दिल्ली में उनकी पार्टी के भीतर और यहां राजस्थान में आंतरिक साजिश रची जा रही है. उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का षड्यंत्र चल रहा है और वह इसे समझ नहीं पा रहे हैं. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री भी बना दिया गया. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी बात है और उनको अपने निर्णय पर अडिग रहना चाहिए, बार-बार मुख्यमंत्री बदलने से क्या फायदा है? प्रदेश के अंदर हालात बहुत गंभीर हैं और जनता त्राहिमाम कर रही है. उनको (भाजपा को) बताना चाहिए कि राजस्थान के अंदर वर्तमान में क्या स्थिति है.”
अशोक गहलोत ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी राजस्थान सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “भारत के छह राज्य ऐसे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और इसलिए वह अपना ध्यान रखें. मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आगाह किया कि जो घटना हुई है, उसके कारण लिस्ट में राजस्थान का नाम न जुड़ जाए. यही सच्चाई मैंने उन तक पहुंचाई, लेकिन उन्हें यह आलोचना लग रही है.”
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेकनिक में छात्रावास हेतु ₹17.88 करोड़ स्वीकृत:सम्राट चौधरी
डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ ताजिया जुलूस रूट का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ का जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड , उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा जशप्योर का ट्रेडमार्क
सचिवालय सेवा में संयुक्त सचिव बने आशुतोष
Uddhav And Raj Thackeray Shared Stage : जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए वो…20 साल बाद उद्धव ठाकरे के साथ मंच साझा करते हुए राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना