Next Story
Newszop

फीफा क्लब वर्ल्ड कप : पाल्मेरास को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा चेल्सी

Send Push

फिलाडेल्फिया, 5 जुलाई . अगस्टिन जियाय के अंतिम क्षणों में किए गए आत्मघाती गोल की बदौलत चेल्सी ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पाल्मेरास पर 2-1 से जीत हासिल की. यह मुकाबला फिलाडेल्फिया के लिंकन फाइनेंशियल फील्ड पर खेला गया. इसी के साथ चेल्सी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

कोल पाल्मर ने पहले हाफ में चेल्सी के लिए गोल किया, जिससे ‘ब्लूज’ को न्यूयॉर्क में ब्राजील की टीम फ्लूमिनेंस के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद मिली.

ब्रेक के बाद पाल्मेरास ने जोरदार वापसी की, जब युवा फुटबॉलर एस्टेवाओ ने 53वें मिनट में एक शानदार गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया, लेकिन मुकाबले के 83वें मिनट में अगस्टिन जियाय के आत्मघाती गोल के चलते पाल्मेरास ने मुकाबला 1-2 से गंवा दिया.

चेल्सी के मैनेजर एन्जो मारेस्का ने कहा, “जैसा कि हमने उम्मीद की थी, यह एक मुश्किल मुकाबला था. मुझे लगता है कि दूसरे हाफ की तुलना में हम पहले हाफ में थोड़े बेहतर थे. हमने मुकाबले को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया. मुझे लगता है कि हम जीत के हकदार थे. खिलाड़ियों को बधाई, क्योंकि उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया हैं.”

मारेस्का ने आगे कहा, “मैं खुश हूं क्योंकि हम जीत गए, खुश हूं क्योंकि उन्होंने गोल किया, इसलिए यह एक शानदार रात है.”

वहीं, दूसरी ओर फीफा क्लब विश्व कप 2025 में अपने शानदार अभियान को जारी रखते हुए फ्लूमिनेंसे ने अल हिलाल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है. यह दोनों क्लब के बीच पहली भिड़ंत थी.

फ्लूमिनेंसे की ओर से मुकाबले के 40वें मिनट में मैथियस मार्टिनेली ने शानदार गोल दागा, लेकिन 51वें मिनट में मार्कस लियोनार्डो के गोल की मदद से अल हिलाल बराबरी पर आ गई. 70वें मिनट में हर्क्यूलिस ने गोल के साथ अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

फ्लूमिनेंसे को इस टूर्नामेंट में एक कमजोर टीम समझा जा रहा था, लेकिन अब यह टीम 9 जुलाई को सेमीफाइनल में चेल्सी से भिड़ेगी.

आरएसजी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now