मोतिहारी, 17 मई . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम मोतिहारी पहुंची. भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी अपनी टीम के साथ मोतिहारी के वेयरहाउस पहुंचे जहां उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट के साथ अन्य जगहों का अवलोकन किया.
चुनाव आयुक्त विवेक जोशी के साथ मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी इस निरीक्षण में शामिल हुए. जोशी ने इस दौरान मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के महत्व पर बल दिया.
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयुक्त चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिए. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आने वाले समय में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, चुनाव में किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसको लेकर अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी चुनाव में समय है. वह तैयारियों को देखने आए हुए हैं.
चुनाव आयुक्त ने वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कहा कि स्वीप के माध्यम से प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पटना के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
चुनाव आयुक्त के बेतिया (पश्चिमी चंपारण) में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने की भी उम्मीद है. रविवार को वह वाल्मीकि नगर में एसएसबी अधिकारियों से मिलेंगे और क्षेत्र का दौरा करेंगे. उनके बिहार दौरे का उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान है. इसके अलावा जमीनी स्तर पर चुनावी मशीनरी की तैयारियों का मूल्यांकन है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
Health Tips- क्या आप हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत, तो इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
Travel Tips- भारतीयों को खूब भा रही हैं ये जगह, मात्र 50 हजार में काट सकते हैं मौज
पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में दोगुना होगा पर्यटन क्षेत्र, नए सफारी रूट से अब तालवृक्ष रेंज में बाघों का मिलेगा बेहतरीन दर्शन
Health Tips- क्या शरीर में यूरिक एसिड जमा हो गया हैं, कम करने के लिए इन जूस का सेवन करें
Health Tips- क्या खांसी-जुकाम ने कर रखा हैं परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खें