भागलपुर, 6 नवंबर . भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद Union Minister गिरिराज सिंह, लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि एनडीए के पक्ष में माहौल है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद के लंबे शासन में महिलाओं के बैंक खाते तक नहीं खुले, न ही उन्हें जीविका-लखपति दीदी बनाने या पशुपालक बहनों को सीधे लाभ देने की सोच थी. एनडीए की डबल इंजन Government बहनों के खातों में सीधे 10,000 रुपए जमा कर उन्हें रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता दे रही है. अगर राजद-कांग्रेस की Government होती तो बिहार की बहनों-माताओं का पैसा उनके खाते में नहीं, बल्कि कांग्रेस-राजद नेताओं की तिजोरी में होता.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि Prime Minister मोदी ने आज यहां से एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सिख दंगे और भागलपुर दंगे का जो दाग है, वह कभी भी मिटने वाला नहीं है.
लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि Prime Minister ने सभी मुद्दों पर बहुत स्पष्टता से बात की. एनडीए के पक्ष में भारी बहुमत की लहर है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जनता इसका जवाब देगी.
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे पक्ष में माहौल है. बिहार में एनडीए Government बनाने जा रही है. उन्होंने चुनाव के दौरान बुर्का उठाए जाने पर कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि वोटिंग के दौरान बुर्का उठाने पर क्या आपत्ति है? जब महिलाएं एयरपोर्ट जाती हैं, आधार बनवाती हैं, या Governmentी सेवाओं का लाभ उठाती हैं तो उनकी पहचान सत्यापित होती है. इसे Political मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. चुनाव आयोग ने तय किया है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका बुर्का उठाना होगा.
पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर भागलपुर की जनता में भी उत्साह देखने को मिला. जनसभा में उपस्थित एक व्यक्ति ने कहा कि बिहार लगातार विकास कर रहा है. पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है और महिलाओं को काफी सम्मान मिला है.
एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा सच बोलते हैं. अगर उन्होंने वादा किया है तो भागलपुर का विकास जरूर होगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

कजाखस्तान के बाद पाकिस्तान और सऊदी होंगे अब्राहम अकार्ड में शामिल? डॉलर के लिए इजरायल को मान्यता देंगे शहबाज? जानें

तान्या मित्तल शादीशुदा मर्द से करती हैं प्यार? दोस्त नीलम गिरी ने कुनिका सदानंद से की कानाफूसी, देखें वीडियो

आजादी के मंत्र को बढ़ाने और भारत को नई दिशा देने में सफल हुआ वंदे मातरम् गीत: सीएम योगी

क्या बैंकों में बदलेगा कामकाज का तरीका? वित्त मंत्री का नया फरमान!

Supreme Court Order On Stray Dogs : शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों समेत सावर्जनिक स्थानों से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट का आदेश




