Mumbai , 28 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress अंजना सिंह ने Sunday को अपने social media पोस्ट के जरिए फैंस को मां के रौद्र रूप को दर्शाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “राम जैसा मिले तो सीता बनना, अगर राक्षस मिले तो तुम मां काली बनना. जय माता दी.”
यह संदेश नारी शक्ति को प्रेरित करने वाला है, जिसमें उन्होंने नारी के सौम्य और उग्र दोनों रूपों को दर्शाया.
इस वीडियो में अंजना मां के रौद्र रूप में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस उत्साहित हैं और कयास लगा रहे हैं कि यह किसी नई फिल्म का हिस्सा है, क्योंकि यह सीन मॉनिटर पर चल रहा है. हालांकि, अंजना ने अभी तक इस वीडियो के पीछे की वजह साफ नहीं की है कि यह उनकी नई फिल्म का हिस्सा है या कोई अन्य प्रोजेक्ट.
पोस्ट किए गए वीडियो में अंजना लाल साड़ी पहने, माथे पर सिंदूर की रेखाएं और हाथ में त्रिशूल लिए दिख रही हैं. उनके चेहरे पर मां के रौद्र रूप जैसा उग्र भाव दिखाई दे रहा है, जो आंखों में क्रोध और जीभ निकाले हैं. वहीं, वीडियो के साथ उन्होंने ‘काली महा काली’ ऐड किया है.
यह गीत साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा-2’ का है, जिसे गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है और गीत के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है.
अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में देकर अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनमें ‘सावधानी हटी सौतन पटी’, ‘कुस्ती’, ‘ठाकुरगंज’, और ‘मासूम हाउसवाइफ’ शामिल हैं. ‘सावधानी हटी सौतन पटी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, ‘कुश्ती में वह एक रेसलर की भूमिका में दिखेंगी. इसका मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
–
एनएस/वीसी
You may also like
ऋषभ शेट्टी: 13 साल में 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सफर
बीकानेर में चार जगहों पर दशहरा महोत्सव संपन्न, आतिशबाजी के साथ शूर्पणखा का पुतला भी जलाया
प्राइवेट पार्ट की नस काट कर पति` को किया बेहोश फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है
भारी भीड़ के सामने धराशायी हाे गए रावण-कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले
महात्मा गांधी की परपोती Medha Gandhi: ग्लैमर की दुनिया में एक नई पहचान!