Mumbai , 12 नवंबर . Bollywood के मशहूर निर्देशक सुभाष घई अक्सर social media के माध्यम से प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए Wednesday को अपने नाती की खूबी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर में उनका पोता रणवीर केरल के खेतों में गार्डनिंग करता दिख रहा है. सुभाष घई ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने रणवीर के बारे में बताया.
उन्होंने लिखा, “मेरा नाती रणवीर केरल के खेतों में पेड़-पौधों की खोज कर रहा है. वह उस हर चीज की खोज करता है.”
उन्होंने लिखा, “उसके माता-पिता मेघना घोष पुरी और राहुल पुरी को बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने 14 साल की उम्र में ही उसे एक अच्छा विद्यार्थी बना दिया है. हमें उस पर बहुत गर्व है. रणवीर आपको भगवान आशीर्वाद दें और आप यूं ही ऊंचाईयों को छूते रहें.”
निर्देशक सुभाष घई अक्सर परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए भी पोस्ट करते रहते हैं. वे सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मुद्दों पर राय व्यक्त करते हैं और ये चीजें उनकी फिल्मों में भी दिखाई देती हैं.
कर्मा, सौदागर, मेरी जंग, राम-लखन ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी दिया था.
सुभाष घई को Bollywood का ‘शोमैन ऑफ द मिलेनियम’ भी कहा जाता है. वे निर्देशक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं, लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर Actor शुरुआत की थी. उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में ‘तकदीर’ और ‘आराधना’ में साइड रोल किए हैं. इसके बाद वे 1970 की फिल्म ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ में मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कालीचरण’ से निर्देशन में कदम रखा और फिर इसके बाद उन्होंने ‘मेरी जंग’, ‘विधाता’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘सौदागर’, ‘कर्मा’, ‘ताल’ और ‘परदेस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाईं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




