चेन्नई, 27 सितंबर . तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत और 58 लोगों की घायल होने की पुष्टि हुई है. Chief Minister एमके स्टालिन ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए तत्काल वित्तीय सहायता और न्यायिक जांच की घोषणा की है.
Chief Minister ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. राज्य Government उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता Chief Minister राहत कोष से दी जाएगी. वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
इस हादसे की विस्तृत जांच के लिए Chief Minister ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित करने का भी आदेश दिया है. इस आयोग का नेतृत्व हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी. आयोग को घटना की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट Government को सौंपने को कहा गया है.
सीएम स्टालिन ने यह भी घोषणा की है कि वह देर रात तक खुद करूर पहुंचेंगे. वहां वे पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना जताएंगे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात करेंगे.
दूसरी ओर India के उपPresident ने इस भगदड़ को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के करूर में जनसभा में हुई दुखद घटना ने अवर्णनीय पीड़ा पहुंचाई है. मैं इस अथाह दुख की घड़ी में उन शोक संतप्त माता-पिता, उनके रिश्तेदारों और तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों और अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर रहे लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य हों.
Lok Sabha के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, “तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के चलते कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय पीड़ा की घड़ी में संबल प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.”
डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “करूर में भीड़ में फंसने के कारण जान गंवाने की खबरें बेहद दुखद हैं. मैं इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सांत्वना व्यक्त करता हूं. भीड़ में फंसने के बाद बेहोश हुए लोगों और जिनकी तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें Chief Minister के आदेशानुसार करूर Governmentी अस्पताल में तत्काल उपचार प्रदान किया जा रहा है. इस गंभीर स्थिति में हम Government और चिकित्सा दल के कार्यों में पूर्ण सहयोग का आग्रह करते हैं.”
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “तमिलनाडु के करूर में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में कई नागरिकों ने अपने प्रियजनों को खोया है, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, “करूर में हुई दुखद भगदड़ के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.”
Odisha सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को शक्ति प्रदान करें.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी