Next Story
Newszop

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के इवेंट्स का विस्तृत कलेंडर जल्द जारी होगा : संजय अडेसरा

Send Push

Ahmedabad, 18 जुलाई . अदाणी ग्रुप व्यापार के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर सक्रिय है. अदाणी स्पोर्ट्स लाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा ने ग्रुप के आने वाले इवेंट्स के बारे में जानकारी दी है.

से बात करते हुए संजय अडेसरा ने कहा कि अदाणी स्पोर्ट्स लाइन के कई इवेंट्स आने वाले हैं. गुजरात जाइटंस का प्रो कबड्डी इवेंट्स शुरू होने वाला है. यह लीग 29 अगस्त से शुरू हो रही है. इसका विस्तृत कलेंडर जल्द जारी किया जाएगा.

इसके बाद अदाणी मैराथन है, जो Ahmedabad में आयोजित होगा. इसके बाद यूएई टी20 लीग में हमारी टीम ‘गल्फ जाइटंस’ का इवेंट है. विमेंस प्रीमियर लीग में अदाणी स्पोर्ट्स लाइन की टीम गुजरात जाइटंस का इवेंट है.

देश के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का हाल ही में निधन हो गया. फौजा सिंह के निधन को संजय अडेसरा ने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि वह देश के सबसे बड़े मैराथन धावक माने जाते थे. उन्होंने मैराथन को जिस तरह सपोर्ट किया है, वह सराहनीय है. उनका आकस्मिक निधन एक बड़ी क्षति है. हमें मैराथन के लिए किए गए उनके प्रयास को देश में फैलाना है.

भारत 2036 ओलंपिक की दावेदारी कर रहा है. इस पर संजय अडेसरा ने कहा कि अगर ओलंपिक 2036 की मेजबानी भारत को मिलती है और आयोजन Ahmedabad में होता है तो हमारे लिए गौरव की बात होगी. हम चाहते हैं कि अगले दो साल में ओलंपिक 2036 के वेन्यू को लेकर जो फैसला लिया जाना है, वो भारत के पक्ष में लिया जाए.

बता दें कि भारत सरकार ओलंपिक 2036 के मेजबानी लेने का प्रयास कर रही है.

पीएके/एएस

The post अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के इवेंट्स का विस्तृत कलेंडर जल्द जारी होगा : संजय अडेसरा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now