मुर्शिदाबाद, 22 जून . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
मामला मुर्शिदाबाद के कंडी इलाके का है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार तीर्थयात्री कंडी से बरहामपुर जा रहे थे, तभी तीर्थयात्रियों से भरा ट्रैक्टर कंडी थाना के गोकर्ण इलाके में एक डंपर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार महिला तीर्थयात्रियों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई.
पता चला है कि ट्रैक्टर में 23 तीर्थयात्री सवार थे, जो बाली ग्राम मंदिर के धार्मिक तालाब में स्नान कर लौट रहे थे, तभी एक डंपर के साथ हुई टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उन्होंने घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आए हैं. 20 जून को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोग मारे गए थे. ये हादसा बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर उस समय हुआ, जब बोलेरो गाड़ी में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी. इससे गाड़ी चकनाचूर हो गई, जबकि भारी सामान से लदा ट्रेलर भी सड़क किनारे पलट गया था.
इसके अलावा, 31 मई को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के उमरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर हुए ट्रक और टैंकर की टक्कर में चालक की मौत हो गई थी.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
श्मशान घाट में कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाए भाजपा के जिला मंत्री, ग्रामीणों से बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं…, देखिए वीडियो
Jackie Shroff Visits Rajasthan: अभिनेता ने किया लोहार्गल धाम में सूर्यनारायण मंदिर का दर्शन, बोले- 'अद्भुत ऊर्जा का अनुभव'
होटल में कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को हटाने की कोशिश! कोतवाल ने दिया तुगलकी फरमान, पर सच छिप न सका
कुशाल टंडन की प्राइवेसी पर खतरा: फैन ने घर में घुसकर किया बवाल