New Delhi, 23 सितंबर . वर्ल्ड फूड इंडिया का चौथा संस्करण 25 से 28 सितंबर तक New Delhi स्थित India मंडपम में आयोजित होगा. इसका उद्घाटन Prime Minister Narendra Modi 25 सितंबर की शाम 6 बजे करेंगे. इसकी जानकारी Union Minister चिराग पासवान ने Tuesday को नेशनल मीडिया सेंटर में दी.
Union Minister चिराग पासवान ने पत्रकारों से प्रोसेस्ड फूड को लेकर social media प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही बातों पर कहा, “हमने इस मुद्दे पर नियंत्रण के लिए एक समिति गठित की है, जो इस बात के लिए रेगुलेशन तैयार कर रही है.”
मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के तहत आप किसी पर बहुत अधिक बंदिशें नहीं डाल सकते. मेरा यही कहना है कि प्रोसेस्ड फूड पर जब विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चर्चा की जाती है तो एक साइंटिफिक बैकिंग जरूर होनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “अगर हम सही प्रक्रिया अपनाएंगे, तो बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. मैं आज 10 चीजों के बारे में बात करूंगा, लेकिन हो सकता है कि कल इसके जवाब में 20 चीजों पर चर्चा हो. हमने समय-समय पर इस तरह के सकारात्मक विज्ञापनों और अभियानों को चलाया है. चाहे वह दूध को लेकर हो, अंडों को लेकर हो, या फिर प्रोसेस्ड फूड को लेकर, हम इस दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर भी हम काम कर रहे हैं.”
पासवान ने कहा कि 100 से अधिक देशों, 1700 से अधिक प्रदर्शकों व 500 से अधिक खरीदारों की भागीदारी के साथ यह संस्करण और भी भव्य, सशक्त और बेहतर होगा. India जैसे देश के लिए ऐसे इवेंट इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि India एक कृषि प्रधान देश है. यहां जो प्रोडक्ट होता है, उसको पूरा का पूरा प्रोसेसिंग नहीं कर पाते.
नई GST दरें लागू होने पर उन्होंने कहा, “मेरे सेक्टर से जुड़े हुए जितने भी पदार्थ हैं, वे 5 प्रतिशत या शून्य प्रतिशत के दायरे में आ गए हैं. मैं मानता हूं कि यह बड़ी राहत देशवासियों के लिए है.”
Union Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी ने GST को लेकर जो बड़ा सुधार किया गया, उसका मुख्य उद्देश्य यही था कि इसका अधिकतम लाभ हमारे देशवासियों को मिले.
–
एसएके/एएस
You may also like
Jokes: दो लड़कियाँ बातें करते चलते-चलते मेरी कार से टकरा गयी और गुस्से में बोली – “भैया गाड़ी देखकर चलाओ” पढ़ें आगे...
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा` ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
आज से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम
AI से कैसे बढ़ाएं अपनी स्पीड, ऑफिस का काम होगा आसान, खुलेंगे तरक्की और कमाई के रास्ते
Diwali 2025: दीपावली की साफ सफाई में अगर आपको मिल ये चीजें तो समझ ले की मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न