Mumbai , 29 जुलाई . महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के करीब आने की चर्चा है. इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ कुछ सबूत Chief Minister को सौंपे हैं और उनका इस्तीफा मांगा है.
मीडिया से बात करते हुए अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री की मां के नाम पर एक डांस बार चल रहा था. डांस बार पर 31 मई 2025 को जो कार्रवाई हुई. उस कार्रवाई में 22 बार बालाएं, 22 ग्राहक और पांच स्टाफ को हिरासत में लिया गया था. Chief Minister ने इससे संबंधित सबूत मांगे थे. मैंने 31 मई 2025 को हुई रेड से संबंधित कागजात उन्हें सौंप दिए.
उन्होंने कहा कि डांस बार पर 10 अगस्त 2023, 28 मई 2023 को भी रेड हुई थी. इसकी First Information Report कॉपी भी मैंने Chief Minister को सौंपी है. योगेश कदम के साथ सचिन पाटिल नाम का एक आदमी है, जो अनुबंध पर ड्राइवर के रूप में बहाल हुआ है, वह इंस्पेक्टर की ड्रेस पहनकर रोड पर वसूली करता है. उसकी भी वीडियो फुटेज, ड्रेस, फोटोज Chief Minister को दिए हैं.
अनिल परब ने कहा कि मैंने जब यह मुद्दा उठाया था, उस समय Chief Minister ने मुझसे सबूत मांगे थे. मैंने अब सबूत दे दिए हैं. उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है. मैंने जो भी सबूत दिए हैं, वो पुख्ता हैं. अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो इससे Chief Minister की इमेज भी खराब होगी और हम यह सोचने पर मजबूर होंगे कि क्या ऐसे कार्यों को Chief Minister का समर्थन है. मैंने गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगा है.
महाराष्ट्र के उप Chief Minister एकनाथ शिंदे ने योगेश कदम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि योगेश कदम मेहनती कार्यकर्ता हैं. इस्तीफे की मांग करना गलत है. डाकू किसी को चोर नहीं कह सकता. योगेश कदम को चिंता करने की जरूरत नहीं है, पूरी शिवसेना और मैं खुद उनके साथ खड़े हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post मुंबई : गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ अनिल परब ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा सबूत appeared first on indias news.
You may also like
Job News: जूनियर बेसिक टीचर के पद पर निकली बड़ी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग
राज कुंद्रा ने 'मेहर' में पगड़ी पहनने के अनुभव को बताया खास, कहा- 'हमेशा अपने बालों को ढककर रखूंगा'
पीएनबी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 49 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपए रहा