New Delhi, 21 जुलाई . दिल्ली हाई कोर्ट में Monday को छह नए जज शपथ लेंगे. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की कुल संख्या 40 हो जाएगी. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय नव नियुक्त जजों को शपथ दिलाएंगे.
नव नियुक्त जजों के नाम जस्टिस वी. कामेश्वर राव, जस्टिस नितिन वासुदेव साम्ब्रे, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल, जस्टिस अरुण कुमार मोंगा और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला हैं.
ये सभी जज विभिन्न उच्च न्यायालयों से स्थानांतरित होकर आएंगे. जस्टिस साम्ब्रे बॉम्बे हाई कोर्ट से, जस्टिस चौधरी और जस्टिस शुक्ला इलाहाबाद हाई कोर्ट से, जस्टिस क्षेत्रपाल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से और जस्टिस मोंगा राजस्थान हाई कोर्ट से आए हैं.
वहीं, जस्टिस वी. कामेश्वर राव कर्नाटक हाई कोर्ट से दिल्ली हाई कोर्ट में वापस लौटे हैं. इन नियुक्तियों को Supreme court कॉलेजियम की मई की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने 14 जुलाई को अधिसूचित किया था.
यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली हाई कोर्ट के परिसर में सुबह 10 बजे आयोजित होगा. इन नई नियुक्तियों के साथ दिल्ली हाई कोर्ट की ताकत बढ़कर 40 हो जाएगी, हालांकि कोर्ट की स्वीकृत जजों की संख्या 60 है. बढ़ते मामलों के दबाव को देखते हुए इन नियुक्तियों को समय की मांग माना जा रहा है.
इन नियुक्तियों के बाद दिल्ली हाई कोर्ट का कॉलेजियम भी पुनर्गठित होगा. जून में हाई कोर्ट की तरफ से एक आंकड़ा जारी किया गया, जिसमें यहां विभिन्न पीठों के समक्ष लंबित मुकदमों की संख्या करीब सवा लाख बताई गई.
अब तक कॉलेजियम में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उपाध्याय, जस्टिस विभु बाखरु और जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह शामिल थे. लेकिन जस्टिस बाखरु के कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण के बाद, नए कॉलेजियम में जस्टिस उपाध्याय के साथ जस्टिस वी. कामेश्वर राव और जस्टिस नितिन साम्ब्रे शामिल होंगे, क्योंकि वे जस्टिस सिंह से वरिष्ठ हैं.
–
एसएचके/केआर
The post दिल्ली हाई कोर्ट में 6 नए जज लेंगे शपथ, 40 हो जाएगी जजों की कुल संख्या appeared first on indias news.
You may also like
बांग्लादेश: चीन में बना फ़ाइटर जेट स्कूल की इमारत से जा टकराया, अब तक 20 की मौत, डेढ़ सौ से ज़्यादा घायल
चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत की बढ़ी चिंता, जानिए 5 अहम बातें
शालीन भनोट ने फराह खान संग साझा किए बिग बॉस के पल
मजेदार जोक्स: क्या हुआ भाभी
तकनीकी खराबी के कारण इंदौर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 140 यात्री सुरक्षित